Moto X4 लॉन्च इवेंट के अपडेट जानें

दो रियर कैमरे वाले मोटो एक्स4 को भारत में लॉन्च कर दिया गया। लॉन्च इवेंट के दौरान गैजेट्स 360 हिंदी ने आपको पल-पल का अपडेट दिया। मोटो एक्स4 स्मार्टफोन की सबसे अहम ख़ासियत है इसमें दिए गए दो रियर कैमरे। मोटोरोला के इस हैंडसेट की कीमत 20,999 रुपये से शुरू होती है और महंगा वेरिएंट 22,999 रुपये का है।

Moto X4 का लॉन्च इवेंट अपडेट 
1. लॉन्च इवेंट की शुरुआत में लेनोवो इंडिया के प्रमुख सुधिन मेहता कंपनी की रणनीति के बारे में बता रहे हैं।
2. मोटोरोला के नए प्रोडक्ट को पेश कर रहे हैं कंपनी के प्रोडक्ट मार्केटिंग के जिम थिडी।
3. मोटो एक्स4 हैंडसेट सुपर ब्लैक और स्टर्लिंग ब्लू रंग में उपलब्ध होगा।
4. Moto X4 के फ्रंट और रियर पैनल पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन है।
5. मोटो एक्स4 में फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का सेंसर है।
6. पिछले हिस्से पर दो रियर कैमरे मिलेंगे। एक सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और दूसरा 8 मेगापिक्सल का।
7. Motorola के इस फोन को मिला है आईपी68 सर्टिफिकेशन।
8. मोटो एक्स4 में है लेंडमार्क रिकग्निशन। यानी यह फोन जगहों की पहचान कर लेगा।
9. मोटो एक्स4 में है 2.2 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर।
10. मोटो एक्स4 में है 3000 एमएएच की बैटरी जो टर्बो चार्जिंग को करती है सपोर्ट।
11. मोटो एक्स4 के भारत में दो वेरिएंट होंगे। 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज  व 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज।
12. मोटो एक्स4 के 3 जीबी रैम के वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है। वहीं, 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है।
13. मोटो एक्स4 की बिक्री सोमवार मध्यरात्रि से शुरू होगी।

मोटो एक्स4 स्मार्टफोन की सबसे अहम ख़ासियत है इसमें दिए गए दो वॉयस आधारित वर्चुअल असिस्टेंट- गूगल असिस्टेंट और अमेज़न एलेक्सा। हालांकि, अभी भारत में एलेक्सा सपोर्ट नहीं मौज़ूद है। इस हैंडसेट में एक मेटल यूनिबॉडी डिज़ाइन है और होम बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक है।

मोटो एक्स4 एंड्ऱॉयड 7.1 नूगा पर चलता है। मोटो एक्स4 में 5.2 इंच आईपीएस एलसीडी (1080x1920 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन वाला स्क्रीन है। स्क्रीन की डेनसिटी 424 पीपीआई है। फोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट दिया गया है। ग्राफ़िक्स के लिए एड्रेनो 508 जीपीयू है। स्टोरोज को 2 टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन के डुअल कैमरा सेटअप में अपर्चर एफ/2.0, डुअल ऑटोफोकस, पीडीएएफ के साथ 12 मेगापिक्सल सेंसर और अपर्चर एफ/2.2 और 120 डिग्री वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो चैट करने के लिए अपर्चर एफ/2.0 व सेल्फ़ी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का सेंसर है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी है।
 

No comments:

Post a Comment