वनप्लस 5टी को गुरुवार को लॉन्च किया गया था। यह कुछ महीने पहले लॉन्च किए गए वनप्लस 5 का अपग्रेड है। लॉन्च इवेंट से जो जानकारियां सामने आईं, उनमें से सबसे ज़्यादा निराशा वनप्लस 5टी में एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा होने को लेकर हुई। चीनी कंपनी ने लॉन्च इवेंट के दौरान वनप्लस 5टी के ओरियो अपडेट के प्लान के बारे में विस्तार से बताया। अपडेट की जानकारी सिर्फ वनप्लस 5टी के लिए नहीं थी, कुछ महीने पहले लॉन्च किए गए वनप्लस 5 के बारे में भी थी।
वनप्लस एंड्रॉयड 8.0 ओरियो के ओपन बीटा अपडेट को वनप्लस 5 हैंडसेट के लिए इस महीने की आखिर तक जारी करेगी। यह भी बताया गया है कि वनप्लस 5टी यूज़र दिसंबर की आखिर तक एंड्रॉयड ओरियो के बीटा वर्ज़न पर जाने की उम्मीद कर सकते हैं। इच्छुक ग्राहकों को बता दें कि फोन में एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट के ओपन बीटा बिल्ड को मैनुअली फ्लैश करना होगा। अफसोस कि वनप्लस ने एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट के आखिरी ओटीए बिल्ड की तारीख के बारे में कुछ नहीं बताया। वैसे, आप 2018 की शुरुआत में इसे पेश किए जाने की उम्मीद कर सकते हैं। ओरियो के साथ कंपनी ऑक्सीजनओएस का लेटेस्ट वर्ज़न भी जारी करेगी।
बता दें कि एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट ज़्यादा तेज बूट टाइम, नोटिफिकशन डॉट और नए अवतार वाले गूगल नाउ के साथ आता है। मज़ेदार यह भी है कि वनप्लस 3 और वनप्लस 3टी को पहले ओपन बीटा में ओरियो बिल्ड मिल गया है। इन हैंडसेट को साल के अंत तक स्टेबल वर्ज़न दिए जाने का वादा किया गया था। बता दें कि कंपनी ने पहले ही जानकारी दे चुकी है कि यह इन स्मार्टफोन के लिए आखिरी अपडेट होगा।
वनप्लस 5टी की भारत में कीमत 32,999 रुपये से शुरू होगी। इस दाम में 6 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा। वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 37,999 रुपये में बेचा जाएगा। दोनों ही वेरिएंट सिर्फ मिडनाइट ब्लैक कलर में मिलेंगे। बता दें कि वनप्लस 5 को भी इसी कीमत में लॉन्च किया गया था।
No comments:
Post a Comment