ज्यादा फीचर और कम कीमत वाले यह 10 दमदार स्मार्टफोन्स

Third party image reference
क्या आप ज्यादा फीचर और कम कीमत वाला स्मार्टफोन को ढूंढ रहे हो या लेना चाहते हो एक दमदार फीचर वाला स्मार्टफोन. तो आज हम आपको बताने वाले है, ऐसे चुनिंदा स्मार्टफोन के बारे में जिनके फीचर उनकी कीमत पर भारी है. इन 10 स्मार्टफोन्स में ग्राहक को ज्यादा रैम और बेहतर परफॉरमेंस मिलेगी. तो चलिए देखा जाये आखिर क्या कुछ खास है इन स्मार्टफोन्स में आपके लिए.


एक अच्छे स्मार्टफोन में सभी जरुरी बातो जैसे परफॉर्मन्स (रैम+ प्रोसेसर), कैमरा क्वालिटी और बैटरी पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है. बताये जाने वाली सभी स्मार्टफोन की कीमत ऑनलाइन प्राइसिंग के आधार पर बताई जायेगी. हो सकता है, ऑफर के चलते किसी स्मार्टफोन की कीमत बताई गयी कीमत से कम या ज्यादा हो.


Google Search
1.आसुस कंपनी का ज़ेनफोन सेल्फी स्मार्टफोन में बढ़िया परफॉर्मन्स के चलते 1.5 गीगाहर्ट्ज वाला स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर है. एंड्राइड के लॉलीपोप वर्जन के साथ आने वाला यह फ़ोन 3 जीबी रैम को रखता है. सेल्फी फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा एलईडी फ़्लैश और रियर पैनल पर 23 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है. आसुस ज़ेनफोन सेल्फी 16 गिबि वेरिएंट की कीमत 7999 रूपये रखी है.


Google Search
2.जेडटी ब्लेड ए2 प्लस स्मार्टफोन में 1.5 क्लॉक स्पीड वाला ओक्टा कर प्रोसेसर दिया है. मल्टीटॉस्किंग के लिए 4 जीबी रैम है. फ़ोन के कैमरा सेटअप पर ध्यान दे तो 13 मेगापिक्सल का कैमरा रियर पैनल पर और सेल्फी फोटोग्राफी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मौजूद है. स्मार्टफ़ोन में पॉवर सपोर्ट के लिए 5000 एमएएच दी गयी है. जेडटीई ब्लेड ए2 प्लस की 7999 रूपये रखी गयी है.



Google Search
3.आसुस जेनफोन 2 जेडई55एमएल स्मार्टफोन में 2.3 क्लॉक स्पीड वाला गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर है. फ़ोन में मल्टीटॉस्किंग के लिए 4 जीबी रैम का सपोर्ट मौजूद है. फोटोग्राफी के लिए फ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर से लैस है. फ़ोन में पॉवर के लिए एक नॉन-रिमूवेबल 3000 एमएएच की बैटरी दी गयी है. फ़ोन की कीमत पर ध्यान दे तो यह आपको 8999 रूपये में खरीद सकते है.


Google Search.   
4. कूलपेड नोट 5 में बढ़िया प्रोसेसिंग के चलते 1.5 क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया है. कंपनी ने फ़ोन में 4 जीबी रैम का सपोर्ट दिया है. फ़ोन के कैमरा सेटअप की बात करे तो 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल है. स्मार्टफोन में पॉवर सप्लाई के लिए 4010 एमएएच की बैटरी मौजूद है. 8999 रुपये वाला यह फ़ोन एक बेहतर विकल्प बन सकता है.

Google Search
5. माइक्रोमैक्स यु यूरेका ब्लैक 4जी स्मार्टफोन में यूज़र को परफॉर्मन्स के लिए 1.4 क्लॉक स्पीड वाला गीगाहर्ट्ज़ ओक्टा कोर प्रोसेसर मिलेगा. 4 जीबी रैम के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन 3000 एमएएच की बैटरी से लैस है. एंड्राइड मार्शमैलो पर आधारित माइक्रोमैक्स यु यूरेका ब्लैक फ़ोन की कीमत 8999 रूपये रखी है.


Google Search
6. हायवे प्रयाम फ़ोन इस साल लॉन्च नहीं हुआ है. लेकिन फ़ोन में परफॉर्मन्स के लिए 2.3 गीगाहर्ट्ज वाला प्रोसेसर दिया है. मल्टीटॉस्किंग के लिए 4 जीबी रैम के अलावा 3500 एमएएच बैटरी का पॉवर सपोर्ट है. 8990 रूपये की कीमत में आने वाले इस स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप में 13 मेगापिक्सल का रियर पर और फ्रंट फेसिंग के लिए 8 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आता है.


Google Search
7. घरेलु स्मार्टफोन कंपनी माइक्रोमैक्स का कैनवास 6 प्रो स्मार्टफोन में 2 गीगाहर्ट्ज वाला ऑक्टाकोर प्रोसेसर है. इसके साथ मल्टीटॉस्किंग के लिए फ़ोन में 4 जीबी का सपोर्ट दिया गया है. डिस्प्ले सुरक्षा के लिए कोर्निग गोरिल्ला ग्लास 3 के साथ आता है. फोटोग्राफी फीचर की बात करे तो 13 मेगापिक्सल और वीडियो कालिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप मौजूद है. 3000 एमएएच बैटरी क्षमता वाला यह फ़ोन ग्राहक 9146 रूपये में खरीद सकते है.


Google Search
8.माइक्रोमैक्स यु यूनिकॉर्न स्मार्टफोन 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के अलावा 1.8 गीगाहर्ट्ज वाला क्वाडकोर प्रोसेसर से लैस है. फ़ोन में 4 जीबी रैम मल्टीटॉस्किंग के लिए दी गयी है. यह 4जी स्मार्टफोन 128 जीबी मेमोरी कार्ड को सपोर्ट करता है. फोटोग्राफी के लिए कैमरा सेटअप में रियर पैनल पर 13 मेगापिक्सल और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर है. 4000 एमएएच बैटरी के साथ आने वाला यह फ़ोन 9790 रूपये की कीमत का है.


Google Search
9. जेडटीई नूबिया एम 2 लाइट स्मार्टफोन में ज्यादा परफॉर्मन्स के चलते 1.5 गीगाहर्ट्ज वाला ओक्टाकोर प्रोसेसर के अलावा 4 जीबी रैम दी गयी है. 128 जीबी मेमोरी कार्ड को सपोर्ट करने वाला यह फ़ोन 9999 रूपये की कीमत रखता है. जिसमे 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है. नूबिया एम 2 लाइट स्मार्टफोन में पॉवर सपोर्ट के लिए 3000 एमएएच बैटरी दी गयी है.


Google Search
10. मोटो ई 4 प्लस स्मार्टफोन कम कीमत में ज्यादा फीचर रखता है. फ़ोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर और 4 जीबी रैम के साथ आता है. यह 4 जी स्मार्टफोन 5000 एमएएच बैटरी से लैस है. कैमरा सेटअप के चलते 1 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया है. फ़ोन के क्विक अनलॉक के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. मोटो ई 4 प्लस स्मार्टफोन की कीमत 9999 रूपये रखी है.

ज्यादा फीचर और कम कीमत वाले इन 10 स्मार्टफोन में ज्यादातर ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेटेड ही दिया जाता है. अगर यह नहीं भी है, तो कंपनी अपने स्मार्टफोन में ओएस के सम्बन्ध में अपडेट लाती ही रहती है. सभी स्मार्टफोन में कनेक्टिवटी फीचर के चलते वाईफाई,ब्लूटूथ, 4 जी, जीपीएस, माइक्रोयूएसबी चार्जर और ऑडियो जैक से लैस है.भविष्य में आने वाली ऐसी नयी जानकारी को सबसे पहले पढ़ने के लिए आप हमे फॉलो कर सकते है.

कमेंट बॉक्स में अपने सवालो को जरूर रखे और हमे बताये कि ज्यादा फीचर और कम कीमत वाले इन 10 स्मार्टफोन्स में आपको कौनसा फ़ोन पसंद आया?
<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameborder="0" src="//ws-in.amazon-adsystem.com/widgets/q?ServiceVersion=20070822&OneJS=1&Operation=GetAdHtml&MarketPlace=IN&source=ac&ref=qf_sp_asin_til&ad_type=product_link&tracking_id=technicalsoni-21&marketplace=amazon&region=IN&placement=B01NAKU5HE&asins=B01NAKU5HE&linkId=a73670fcebea351a91d5f0d6e7f882d6&show_border=false&link_opens_in_new_window=false&price_color=333333&title_color=0066C0&bg_color=FFFFFF"> </iframe>

No comments:

Post a Comment