संभावना है कि इस बार कंपनी सेल्फी-सेंट्रिक स्मार्टफोन पेश करने वाली है जिसके लिए कंपनी ने #YourBestSelfie का प्रयोग ट्वीट में किया है।

शाओमी 2 नवंबर को भारत में पेश करेगी एक नई स्मार्टफोन सीरीज
शाओमी फैन्स के लिए खुशखबरी है कि उनकी पसंदीदा कंपनी जल्दी ही एक नई स्मार्टफोन सीरीज भारत में पेश करने वाली है। इसके लिए कंपनी ने मीडिया इनवाइट्स भी भेजने शुरू कर दिए हैं जिसके अनुसार इसके लिए कंपनी ने 2 नवंबर को एक लॉन्च इवेंट, नई दिल्ली में आयोजित किया है जो सुबह 11.30 बजे से शुरू होगा।
हालांकि इस इनवाइट में जानकारी नहीं दी गई है कि कंपनी किस सीरीज के तहत कौनसा स्मार्टफोन पेश करने जा रही है। मगर हाल ही में कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की है जिससे भी इस लॉन्च इवेंट का पता चलता है। वहीं इसके साथ ही ट्वीट में लिखा गया है कि  इस तस्वीर पर एक फास्ट चार्जिंग का आइकन बना है जिसका मतलब है कि ये नया स्मार्टफोन क्विक चार्जिंग सपोर्ट के साथ हो सकता है। यही आइकन इनवाइट पर भी देखने को मिलता है।


वहीं बात करें इसके ट्वीट की तो लगता है कि इस बार कंपनी सेल्फी-सेंट्रिक स्मार्टफोन पेश करने वाली है जिसके लिए कंपनी ने #YourBestSelfie का प्रयोग ट्वीट में किया है। जानकारी के लिए बता दें कि कुछ ऐसी ही बात कंपनी ने शाओमी Mi A1 के एंड्रॉयड वन एडिशन को भारत में लॉन्च करने के समय कही थी।
शाओमी ने हाल ही में भारत मेंMi मिक्स 2 स्मार्टफोन35,999 रूपए की कीमत के साथ लॉन्च किया है। बता दें कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन को चीन में 3 वेरिएंट्स के साथ पेश किया था। मगर भारत में शाओमी ने इसका 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता वाला वेरिएंट ही पेश किया है।

No comments:

Post a Comment