गैजेट डेस्क। श्याओमी ने इंडियन मार्केट पर कब्जा कर लिया है। टेक्नोलॉजी मार्केट रिसर्च कंपनी counterpoint 2017 के थर्ड क्वॉर्टर की रिपोर्ट के अनुसार श्याओमी 2017 के क्वॉर्टर में साल दर साल देश का सबसे तेजी से बढ़ने वाला स्मार्टफोन ब्रांड बन गई है और इसका स्मार्टफोन Redmi Note 4 लगातार तीसरे क्वॉर्टर में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन बन गया है। यह फोन पिछले तीन महीनों में सबसे ज्यादा खरीदा गया है। यह फोन दो वेरिएंट में उपलब्ध है। 3GB/32GB रैम वेरिएंट की कीमत 9999 रुपए वहीं 4GB/64GB रैम वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है।
काउंटरप्वाइंट रिसर्च के एसोसिएट निदेशक (मोबाइल डिवाइस और इकोसिस्टम) तरुण पाठक ने बताया, 2016 से मिड रेंज (करीब 10,000 रुपए) के बाजार ने रफ्तार पकड़ना शुरू किया। श्याओमी अपने Redmi Note 4 के साथ सही समय पर भारतीय बाजार में पहुंची और समय गंवाए बिना बाजार का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल बन गया। काउंटरप्वाइंट की रिपोेर्ट के अनुसार सैमसंग लगातार भारतीय स्मार्टफोन बाजार में शीर्ष पर है और उसकी बाजार में हिस्सेदारी 22.8 फीसदी है।
काउंटरप्वाइंट रिसर्च के एसोसिएट निदेशक (मोबाइल डिवाइस और इकोसिस्टम) तरुण पाठक ने बताया, 2016 से मिड रेंज (करीब 10,000 रुपए) के बाजार ने रफ्तार पकड़ना शुरू किया। श्याओमी अपने Redmi Note 4 के साथ सही समय पर भारतीय बाजार में पहुंची और समय गंवाए बिना बाजार का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल बन गया। काउंटरप्वाइंट की रिपोेर्ट के अनुसार सैमसंग लगातार भारतीय स्मार्टफोन बाजार में शीर्ष पर है और उसकी बाजार में हिस्सेदारी 22.8 फीसदी है।
No comments:
Post a Comment