मोटोरोला ने लॉन्च किया ऐसा स्मार्टफोन जिसके बेहतरीन फीचर्स जानकर हो जायेगे हैरान
बहुत से स्मार्टफोन दिन भर दिन तेज़ी बदलाव लेकर आ रहे है। मोटोरोला ने हाल ही में भारत में Moto G5 और Moto G5 Plus लॉन्च किया है। इसके बाद Moto E4 की लीक्ड रिपोर्ट भी सामने आईं। लेकिन अब कंपनी एक और बजट स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका नाम Moto C होगा और इसकी तस्वीरें भी सामने आ गई हैं।
मोटोरोला ने चाइना में नया Moto Z 2018 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में खास बात यह है की इसको मोटो ज़ी2 फ़ोर्स बताया जा रहा है, कहा जा रहा है की यह स्मार्टफोन मोटो ज़ी2 फ़ोर्स ही है जिसे दूसरे नाम से लॉन्च किया गया है।
फोन के डिज़ाइन के बारे में बात करें तो यह स्मार्टफोन इंटरनेशनल वैरिएंट से काफी मिलता जुलता है। इसमें वही ब्रश्ड मेटल बेक डिज़ाइन दिया गया है। इसके चारों ओर ऐन्टेना लाइन दी गई है, फोन में रिडिजाइन की हुई मोटो मॉड कनेक्टर पिंस भी हैं।
मोटोरोला मोटो ज़ी 2018 स्मार्टफोन में 5.5 इंच का AMOLED शैटरशील्ड 2k डिस्प्ले
स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर
रैम 6जीबी ,128जीबी यूएफएस स्टोरेज
मैमोरी को 2टीबी तक
1 मोटोरोला के नए स्मार्टफोन में डूअल रियर कैमरा सेटअप है, इसमें सोनी IMX386 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा मोनोक्रोम RGB फॉर्मेट में दिया गया है. इस फोन में 5मेगापिक्सल ओमनीविज़न 5695 सेल्फी कैमरा दिया है।
2 इस स्मार्टफोन में 2730mAh का बैटरी दी गई है, इसमें टर्बोपॉवर के साथ 3490mAh मोटो मॉड भी दिया गया है. यह स्मार्टफोन एंड्रायड 7.1.1 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कंपनी ने इस फोन की कीमत 9,999 युआन रखी है, यह फोन केवल ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा।
बहुत से स्मार्टफोन दिन भर दिन तेज़ी बदलाव लेकर आ रहे है। मोटोरोला ने हाल ही में भारत में Moto G5 और Moto G5 Plus लॉन्च किया है। इसके बाद Moto E4 की लीक्ड रिपोर्ट भी सामने आईं। लेकिन अब कंपनी एक और बजट स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका नाम Moto C होगा और इसकी तस्वीरें भी सामने आ गई हैं।
मोटोरोला ने चाइना में नया Moto Z 2018 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में खास बात यह है की इसको मोटो ज़ी2 फ़ोर्स बताया जा रहा है, कहा जा रहा है की यह स्मार्टफोन मोटो ज़ी2 फ़ोर्स ही है जिसे दूसरे नाम से लॉन्च किया गया है।
फोन के डिज़ाइन के बारे में बात करें तो यह स्मार्टफोन इंटरनेशनल वैरिएंट से काफी मिलता जुलता है। इसमें वही ब्रश्ड मेटल बेक डिज़ाइन दिया गया है। इसके चारों ओर ऐन्टेना लाइन दी गई है, फोन में रिडिजाइन की हुई मोटो मॉड कनेक्टर पिंस भी हैं।
मोटोरोला मोटो ज़ी 2018 स्मार्टफोन में 5.5 इंच का AMOLED शैटरशील्ड 2k डिस्प्ले
स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर
रैम 6जीबी ,128जीबी यूएफएस स्टोरेज
मैमोरी को 2टीबी तक
1 मोटोरोला के नए स्मार्टफोन में डूअल रियर कैमरा सेटअप है, इसमें सोनी IMX386 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा मोनोक्रोम RGB फॉर्मेट में दिया गया है. इस फोन में 5मेगापिक्सल ओमनीविज़न 5695 सेल्फी कैमरा दिया है।
2 इस स्मार्टफोन में 2730mAh का बैटरी दी गई है, इसमें टर्बोपॉवर के साथ 3490mAh मोटो मॉड भी दिया गया है. यह स्मार्टफोन एंड्रायड 7.1.1 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कंपनी ने इस फोन की कीमत 9,999 युआन रखी है, यह फोन केवल ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा।
No comments:
Post a Comment