आने वाले 31 अक्टूबर को कंपनी Nokia 7 को भारत में लॉन्च कर सकती है.  बता दें कि इसके लिए एचएमडी ग्लोबल ने मीडिया इनवाइट भेजना शुरू कर दिया है. हालांकि, इसमें इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है. बता दें कि हाल ही में एचएमडी ग्लोबल ने चीन में Nokia 7 स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन के बेस वैरियंट की कीमत 2,499 युवान (करीब 24,600 रुपए) है. जबकि टॉप वैरिएंट की कीमत 2,699 युवान (करीब 26,500 रुपए) रखी गई है.यह स्मार्टफोन चीन में 24 अक्टूबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा. अगर Nokia 7 के फीचर्स की बात करें तो इसमें  5.2-इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है. इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्ट किया गया है.

1 comment: