Coolpad Cool Play 6 अब नए रंग में भी उपलब्ध


चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कूलपैड ने भारतीय मार्केट अपने कूलपैड कूल प्ले 6 हैंडसेट को अगस्त महीने में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने Coolpad Cool Play 6 को नए रंग में उपलब्ध कराया है। फोन अब शीन ब्लैक रंग में भी मिलेगा। अब तक ग्राहक यह फोन सिर्फ गोल्ड रंग में खरीद पा रहे थे। नए रंग वेरिएंट में यह फोन 3 नवंबर से एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर मिलेगा।

Coolpad Cool Play 6 की अहम खासियतों में 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे और 6 जीबी रैम शामिल हैं। इस फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट मिलने का भी वादा है।


कूलपैड कूल प्ले 6 स्पेसिफिकेशन

नए कूलपैड स्मार्टफोन में एक 5.5 इंच एचडी (1080x1920 पिक्सल्स) डिस्प्ले है और यह एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा आधारित कस्टम जर्नी यूआई पर चलता है। इस फोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम है। कूलपैड कूल प्ले 6 में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है, स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। डुअल सिम फोन, हाइब्रिड सेटअप के साथ आता है।

(टेक्नोलॉजी की दुनिया के वीडियो का नया ठिकाना। आ गया है TecHnical soni ji हिंदी का अपना यूट्यूब पेज। सब्सक्राइब करें) 


कूलपैड कूल प्ले 6 में रियर पर 13 मेगापिक्सल के दो सेंसर हैं, जो अपर्चर एफ/2.0, डुअल-टोन, डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ आते हैं। और एचडीआर व 4के वीडियो सपोर्ट करते हैं। फोन के फ्रंट में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। कनेक्टिविटी की बात करें तो कूल प्ले 6 में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट हैं। इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी है। और कूलपैड का दावा है कि सॉफ्टवेयर को इस हिसाब से ऑप्टिमाइज़ किया है कि बैटरी लंबे समय तक चले।

.

No comments:

Post a Comment