Honor 7X भारत में 7 दिसंबर से मिलेगा

हुवावे के सब-ब्रांड हॉनर नेअक्टूबर में चीन में अपना हॉनर 7एक्स स्मार्टफोन लॉन्च किया था। पिछले महीने ही कंपनी ने पुष्टि की थी कि भारत में Honor 7X दिसंबर में लॉन्च होगा। हालांकि, कंपनी ने किसी तारीख़ की जानकारी उस समय नहीं दी थी। इसके बाद हाल ही में पता चला कि हॉनर 6एक्स के अपग्रेड वेरिएंट हॉनर 7एक्स को भारत में 5 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। अब कंपनी ने एक प्रेस रिलीज़ भेजकर जानकारी दी है कि हॉनर 7एक्स की बिक्री भारत में 7 दिसंबर से शुरू होगी। फोन को ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर दोपहर 12 बजे से उपलब्ध कराया जाएगा। 

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट ने इसी महीने सेल के लिए रजिस्ट्रेशन स्वीकार करना शुरू कर दिए थे। कंपनी ने अब जानकारी दी है कि, रजिस्ट्रेश कराने वाले यूज़र को कंपनी ने 1000 से ज़्यादा प्राइज़ देने का फैसला किया है। इनमें ट्रिप, स्मार्टफोन, पावर बैंक और हेडफोन शामिल हैं। याद दिला दें कि चीन में लॉन्च के समय कंपनी ने बताया कि हॉनर 7एक्स भारतीय बाज़ार के लिए इसे 'बेहद किफ़ायती दाम' के टैग के साथ लॉन्च किया जाएगा।
हॉनर 7एक्स को चीनी मार्केट में 32 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी के तीन स्टोरेज वेरिएंट उतारा गया था। तीनों वेरिएंट में स्टोरेज को 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट के साथ आता है। हॉनर 7एक्स में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1 और जीपीएस व ग्लोनास जैसे फ़ीचर दिए गए हैं। 

भारत में अभी हॉनर 7एक्स की कीमतों की जानकारी मिलना बाकी है। बहरहाल, हॉनर 7एक्स के 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 1,299 चीनी युआन (करीब 12,890 रुपये) है जबकि 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,699 चीनी युआन (करीब 16,850 रुपये) है। वहीं 128 जीबी स्टोरेज वाला टॉप वेरिएंट 1,999 चीनी युआन (करीब 19,820 रुपये) में मिलता है। हॉनर 7एक्स को ऑरोरा ब्लू, गोल्ड और ब्लैक कलर विकल्प उपलब्ध कराया गया है।

Nokia का दमदार फीचर्स वाला 4G फोन


स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Nokia का दमदार फीचर्स वाला 4G फोन नोकिया 6 हर कोई सस्ती से सस्ती कीमत पर खरीदना चाहता है। अगर आप भी सस्ती कीमत पर Nokia के इस 4जी फोन को खरीदना चाहते हैं। तो आपको बता दें कि इ कॉमर्स वेबसाइट Amazon नोकिया के इस दमदार फीचर्स वाले 4G फोन पर आपको 10601 रुपए का एक्सचेंज ऑफर दे रही है। इस एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाकर आप नोकिया 6 4G फोन को मात्र 4398 रुपए में बड़ी आसानी से खरीद सकते हैं।
<div class="g-ytsubscribe" data-channelid="UC9wo89zXoxi7xs53WDIVOSA" data-layout="full" data-theme="dark" data-count="default"></div>
एक्सचेंज ऑफर
Amazon पर मिल रहा नोकिया 6 4जी फोन पर यह एक्सचेंज ऑफर आपको तब मिलेगा। जब आप अपना पुराना 4G फोन Amazon को दोगे। तो Amazon आपको आपके पुराने स्मार्टफोन की कीमत बताएगा। और बताई गई कीमत इस फोन की कीमत में से घटा दी जाएगी। अगर आपको Amazon एक्सचेंज ऑफर का पूरा का पूरा फायदा दे देती है। तो आप दमदार और लाजवाब फीचर से लैस Nokia 6 को बेहद सस्ती कीमत पर अपने घर ले जा सकते हैं।
Nokia 6 4G फोन के फीचर्स
फीचर्स के मामले में तो Nokia हमेशा सबसे बेस्ट रही है। वही अगर नोकिया 6 में डिस्प्ले की बात की जाए। तो इस फोन में आपको 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। Nokia ने इस फोन में आपको 3GB की दमदार रैम है। Nokia 6 में आपको 32GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इस फोन में अगर प्रोसेसर की बात की जाए। तो इस फोन में आपको क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है।
कैमरा क्वालिटी के मामले में भी Nokia 6 जबरदस्त फोन है Nokia ने इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है। वह भी एलईडी फ्लैश के साथ। वही Nokia ने सेल्फी लवर्स को ध्यान में रखते हुए। इस फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Nokia ने Nokia 6 में आपको 3000 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी है। जो कि इस फोन को और भी ज्यादा दमदार बना देती है।

Jio का असर, एयरसेल ने 178 रुपये में लॉन्च किया अनलिमिटेड वॉयस और डेटा पैक

Jio ?? ???, ?????? ?? 178 ????? ??? ????? ???? ????????? ???? ?? ???? ???
J

एयरसेल ने शुक्रवार को एक बार फिर रिलायंस जियो को चुनौती देने के लिए नए टैरिफ लॉन्च कर दिए। एयरसेल के नए टैरिफ मुंबई सर्किल के लिए हैं। नए टैरिफ कंपनी के मौज़ूदा और नए प्रीपेड एयरसेल सब्सक्राइबर के लिए हैं। इन टैरिफ के तहत ग्राहकों को लोकल और एसटीडी वॉयस कॉल के अलावा 2जी डेटा भी मिलेगा। इससे पहले इसी हफ्ते कंपनी ने समान रीचार्ज पैक कोलकाता सर्किल के लिए भी लॉन्च किए थे। मौज़ूदा एयरसेल सब्सक्राइबर को 199 रुपये में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल के साथ 2जी डेटा मिलता है। वहीं नए सब्सक्राइबर को ये सभी फायदे 178 रुपये में मिल जाएंगे। पैक की वैधता 28 दिन है। मौज़ूदा ग्राहकों के लिए कंपनी ने 78 रुपये के रीचार्ज में पूरे साल के लिए 20 पैसा प्रति मिनट की दर पर लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा भी दी है। नए सब्सक्राइबर अगर 88 रुपये का रीचार्ज कराते हैं तो उन्हें 70 रुपये का टॉक टाइम, एक साल के लिए 20 पैसा प्रति मिनट वॉयस कॉल और पहले छह महीने के लिए 2 जीबीप 2जी डेटा मिलेगा। इससे पहले एयरसेल ने मंगलवार को कोलकाता सर्किल के लिए नए ऑफर लॉन्च किए थे। इन टैरिफ़ में सबसे कम कीमत वाले 93 रुपये के पैक के साथ कंपनी 20 पैसा प्रति मिनट वॉयस कॉल, 250 एमबी डेटा प्रति माहर और 50 लोकल व नेशनल एसएमएस का ऑफर दे रही है। इस पैक की वैधता 365 दिन है। इस पैक के साथ ग्राहकों को 70 रुपये का टॉक टाइम भी मिलता है। इससे पहले एयरसेल ने दिल्ली सर्किल के सब्सक्राइबर के लिए भी 20 पैसा प्रति मिनट वाला टैरिफ लॉन्च किया। इस पैक की कीमत 104 रुपये है और यह एक साल की वैधता के साथ आता है। बता दें कि रिलायंस जियो 309 रुपये में 49 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 1 जीबी डेटा प्रतिदिन देती है। एयररसेल भी 349 रुपये के पैक में ये सभी फायदे 28 दिन के लिए ऑफर कर रही है।

Xiomi Mi A1 Android One smart phone Unboxing First Look

India Post Recruitment 2017

India Post Recruitment 2017

24 November, 2017

Govt Jobs

India Post Recruitment 2017

India Post Recruitment 2017 Job alert both Fresher and Experienced can get India Post recruitment 2017 updated on November 24, 2017 notification on recent India Post recruitment 2017 openings across India. This is an exclusive page updated on 24.11.2017 for the latest recruitment notification from Indian Post Office India Post 2017 it contains both active and recently expired Job openings and recruitment notification from India Post 2017.

India Post Recruitment 2017-18: Apply Online for 190 Gramin Dak Sevak Vacancies in India Post recruitment 2017 in Rajahmundry, Visakhapatnam, West Godavari. New recruitment Jobs 2017 notification published for the post Gramin Dak Sevak in India Post recruitment 2017 read complete details before applying. 1,236 Vacancies in India Post for the post Gramin Dak Sevak.

11 Jobs in Indian Post Office India Post Recruitment 2017

Gramin Dak Sevak vacancy in India Post Recruitment 2017

India Post has announced recruitment notification for the post Gramin Dak Sevak eligible candidates can submit their application before 19-12-2017.

India Post November 2017 NotificationDetailsGramin Dak Sevak10THJob LocationRajahmundry, Visakhapatnam, West GodavariTotal Vacancies190Date Added23/11/2017Last date to Apply19/12/2017

Gramin Dak Sevak vacancy in India Post Recruitment 2017

India Post has announced recruitment notification for the post Gramin Dak Sevak eligible candidates can submit their application before 20-12-2017.

India Post November 2017 NotificationDetailsGramin Dak Sevak10THJob LocationKoraputTotal Vacancies93Date Added23/11/2017Last date to Apply20/12/2017

Gramin Dak Sevak vacancy in India Post Recruitment 2017

India Post has announced recruitment notification for the post Gramin Dak Sevak eligible candidates can submit their application before 19-12-2017.

India Post November 2017 NotificationDetailsGramin Dak Sevak10THJob LocationDhanbad, Ranchi, Giridih, Purbi Singhbhum, HazaribaghTotal Vacancies1236Date Added21/11/2017Last date to Apply19/12/2017

Gramin Dak Sevak vacancy in India Post Recruitment 2017

India Post has announced recruitment notification for the post Gramin Dak Sevak eligible candidates can submit their application before 19-12-2017.

India Post November 2017 NotificationDetailsGramin Dak Sevak10THJob LocationKhammamTotal Vacancies127Date Added21/11/2017Last date to Apply19/12/2017

Skilled Artisan vacancy in India Post Recruitment 2017

India Post has announced recruitment notification for the post Skilled Artisan eligible candidates can submit their application before 26-12-2017.

India Post November 2017 NotificationDetailsSkilled Artisan8TH, ITIJob LocationMumbaiTotal Vacancies04Date Added17/11/2017Last date to Apply26/12/2017

Multi Tasking Staff vacancy in India Post Recruitment 2017

India Post has announced recruitment notification for the post Multi Tasking Staff eligible candidates can submit their application before 14-12-2017.

India Post November 2017 NotificationDetailsMulti Tasking Staff10TH, ITIJob LocationAjmer, Jaipur, JodhpurTotal Vacancies33Date Added15/11/2017Last date to Apply14/12/2017

Gramin Dak Sevak vacancy in India Post Recruitment 2017

India Post has announced recruitment notification for the post Gramin Dak Sevak eligible candidates can submit their application before 29-11-2017.

India Post October 2017 NotificationDetailsGramin Dak Sevak10THJob LocationCalicut/Kozhikode, Cochin/Kochi/Ernakulam, Kannur, Kollam, Kottayam, Palakkad, Thiruvananthapuram, Thrissur, Pathanamthitta, MalappuramTotal Vacancies1193Date Added31/10/2017Last date to Apply29/11/2017

Staff Car Driver vacancy in India Post Recruitment 2017

India Post has announced recruitment notification for the post Staff Car Driver eligible candidates can submit their application before 30-11-2017.

India Post October 2017 NotificationDetailsStaff Car Driver10THJob LocationHyderabad|SecunderabadTotal Vacancies13Date Added31/10/2017Last date to Apply30/11/2017

Gramin Dak Sevak vacancy in India Post Recruitment 2017

India Post has announced recruitment notification for the post Gramin Dak Sevak eligible candidates can submit their application before 29-11-2017.

India Post October 2017 NotificationDetailsGramin Dak Sevak10THJob LocationAgra, Aligarh, Allahabad, Bareilly, Faizabad, Ghaziabad, Gorakhpur, Kanpur, Lucknow, Mathura, Meerut, Moradabad, Muzaffarnagar, Saharanpur, Varanasi/Banaras, Azamgarh, Jaunpur, Sitapur, Kheri, Sultanpur, Bijnor, Budaun, Ghazipur, Bulandshahar, Bahraich, Gonda, Barabanki, Ballia, Pratapgarh, Deoria, Mirzapur, Basti, Jhansi, Mainpuri, Banda, EtahTotal Vacancies5314Date Added31/10/2017Last date to Apply29/11/2017

Postman, Mail Guard vacancy in India Post Recruitment 2017

India Post has announced recruitment notification for the post Postman, Mail Guard eligible candidates can submit their application before 27-11-2017.

India Post October 2017 NotificationDetailsPostman10THMail Guard10THJob LocationAjmer, Alwar, Bikaner, Jaipur, Jodhpur, Kota, Udaipur, Nagaur, Sikar, Barmer, Bharatpur, Bhilwara, Jhunjhunun, Churu, Pali, Ganganagar, Chittaurgarh, Tonk, Dungarpur, Sawai MadhopurTotal Vacancies129Date Added26/10/2017Last date to Apply27/11/2017

MAKE JOKE OF NEW VIDEO SUBSCRIBE LIKE COMMENT


MAKE OF JOKE advance

वनप्लस 5टी लॉन्च, 6 इंच फुल-स्क्रीन वाले इस फोन में है 8 जीबी रैम

वनप्लस 5टी स्मार्टफोन को गुरुवार को न्यूयॉर्क में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च कर दिया गया। वनप्लस के इस नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत 6.01 इंच का फुल-एचडी+ पतले बेज़ल वाला डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। एक और अहम खासियत डुअल कैमरा सेटअप है। इस बार वनप्लस ने टेलीफोटो लेंस की जगह वाइड एंगल लेंस इस्तेमाल किया है। मज़ेदार बात यह है कि अपग्रेड वेरिएंट की भी कीमत वनप्लस 5 वाली ही है। वनप्लस 5टी खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए यह एक अच्छी खबर है, लेकिन कुछ दिनों पहले ही वनप्लस 5 खरीदने वालों को इससे निराशा होगी।
 

OnePlus 5T की भारत में कीमत और लॉन्च ऑफर

वनप्लस 5टी की भारत में कीमत 32,999 रुपये से शुरू होगी। इस दाम में 6 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा। वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 37,999 रुपये में बेचा जाएगा। दोनों ही वेरिएंट सिर्फ मिडनाइट ब्लैक कलर में मिलेंगे। यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध है। इसके साथ वनप्लस की अपनी ऑनलाइन स्टोर पर भी इसे बेचा जाएगा। स्मार्टफोन की पहली सेल 21 नवंबर को आयोजित होगी जो अमेज़न प्राइम मेंबर के लिए है। ग्राहकों के पास इस दिन ही स्मार्टफोन को OnePlusStore.in और वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर से भी खरीदने की सुविधा होगी। हैंडसेट की ओपन सेल 28 नवंबर से शुरू होगी।
लॉन्च ऑफर की बात करें तो वनप्लस 5टी 12 महीने की एक्सीडेंटल डैमेज वारंटी के साथ आएगा। इसके लिए यूज़र को फोन खरीदने के बाद कोटक 811 ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद सेविंग अकाउंट में एक समय सीमा के अंदर 1,000 रुपये जमा करने होंगे। इसके अलावा वनप्लस 5टी को अमेज़न डॉट कॉम से एचडीएफसी बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 1,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। यह ऑफर 2 दिसंबर तक रहेगा।
 

OnePlus 5T के स्पेसिफिकेशन

डुअल सिम OnePlus 5T एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर आधारित ऑक्सीजन ओएस पर चलेगा। अब इस फोन में एक नया फीचर आ गया है जो वनप्लस 5 का हिस्सा नहीं था। हम बात कर रहे हैं फेस अनलॉक की। स्मार्टफोन में 6.01 इंच का फुल-एचडी+ (1080x1920 पिक्सल) ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। 401 पिक्सल प्रति इंच पिक्सल डेनसिटी वाले इस स्क्रीन पर 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मौज़ूद है। वनप्लस 5 की तरह वनप्लस 5टी में भी ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.45 गीगाहर्ट्ज़ है। रैम में ग्राहकों के लिए 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम का विकल्प है।
 
अब बात OnePlus 5T के कैमरे की। इस बार OnePlus ने स्मार्टफोन में  डुअल रियर कैमरा सेटअप को अपडेट करने का फैसला किया है। इस फोन का दो कैमरे वाला सेटअप वनप्लस 5 से काफी अलग है। प्राइमरी सेंसर अब भी वनप्लस 5 की तरह 16 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/1.7 है। हालांकि, कंपनी ने इसका फोकल लेंथ 27.22 मिलीमीटर कर दिया है। सेकेंडरी कैमरा 20 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स376के सेंसर है। इसका अपर्चर भी एफ/1.7 है। रियर कैमरा सेटअप के साथ डुअल एलईडी फ्लैश दिया गया है। यूज़र 30 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से 4के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। इसके अलावा 60 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला वीडियो रिकॉर्ड करना संभव है।

मोबाइल नंबर को आधार से जोड़ने के नए तरीके 1 दिसंबर से होंगे लागू

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने आधार आधारित सिम के सत्यापन के लिए ओटीपी जैसे नए तरीकों को परिचालन में लाने की रूपरेखा को मंजूरी दे दी है। ऑपरेटर मौजूदा ग्राहकों के सिम के वैरिफिकेशन के लिए नए तरीके एक दिसंबर से लागू करेंगे।

यूआईडीएआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय भूषण पांडे ने कहा, "दूरसंचार कंपनियों की योजना को मंजूरी दे दी गई है। ऑपरेटर हमारे पास आए थे। उन्होंने इसे एक दिसंबर से क्रियान्वित करने की बात कही है।" सरकार ने पिछले महीने ग्राहकों के मोबाइल नंबरों को आधार से जोड़ने के तीन तरीकों की घोषणा की थी। इससे ग्राहकों को अपने घर से सिम के पुन: सत्यापन की सुविधा मिलेगी। इसके बाद ऑपरेटरों से अपनी रूपरेखा के साथ यूआईडीएआई से संपर्क करने को कहा गया था, जिससे वे अनुमति वाली नई प्रक्रियाओं को परिचालन में ला सकें और नई प्रणाली को क्रियान्वित कर सकें। हालांकि, इसके लिए पहले यूआईडीआई की मंजूरी जरूरी थी।

पांडे ने कहा कि इस योजना पर विचार के बाद सुरक्षा, अनुपालन और आधार कानून तथा निजता के संरक्षण के पहलुओं को देखते हुए मंजूरी दी गई है। नए मंजूर तरीकों के तहत मोबाइल नंबर को आधार से ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड), ऐप और आईवीआरएस के जरिये जोड़ा जा सकता है। इस उपाय का उद्देश्य समूची प्रक्रिया को सरल करना और लोगों के लिए इसे सुगम बनाना है।

दूरसंचार कंपनी के स्टोर पर जाकर आधार के साथ मोबाइल नंबर को जोड़ने की सुविधा जारी रहेगी। सरकार ने शारीरिक रूप से अक्षम, बीमार लोगों और वरिष्ठ नागरिकों को यह सुविधा उनके घर के दरवाजे पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

मोबाइल कंपनियों ने यूआईडीएआई को आश्वासन दिया है कि वे इस महीने के अंत तक ओटीपी आधारित सत्यापन की सुविधा शुरू कर देंगी।

वनप्लस 5टी को 2018 की शुरुआत में मिलेगा एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट

वनप्लस 5टी को गुरुवार को लॉन्च किया गया था। यह कुछ महीने पहले लॉन्च किए गए वनप्लस 5 का अपग्रेड है। लॉन्च इवेंट से जो जानकारियां सामने आईं, उनमें से सबसे ज़्यादा निराशा वनप्लस 5टी में एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा होने को लेकर हुई। चीनी कंपनी ने लॉन्च इवेंट के दौरान वनप्लस 5टी के ओरियो अपडेट के प्लान के बारे में विस्तार से बताया। अपडेट की जानकारी सिर्फ वनप्लस 5टी के लिए नहीं थी, कुछ महीने पहले लॉन्च किए गए वनप्लस 5 के बारे में भी थी।

वनप्लस एंड्रॉयड 8.0 ओरियो के ओपन बीटा अपडेट को वनप्लस 5 हैंडसेट के लिए इस महीने की आखिर तक जारी करेगी। यह भी बताया गया है कि वनप्लस 5टी यूज़र दिसंबर की आखिर तक एंड्रॉयड ओरियो के बीटा वर्ज़न पर जाने की उम्मीद कर सकते हैं। इच्छुक ग्राहकों को बता दें कि फोन में एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट के ओपन बीटा बिल्ड को मैनुअली फ्लैश करना होगा। अफसोस कि वनप्लस ने एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट के आखिरी ओटीए बिल्ड की तारीख के बारे में कुछ नहीं बताया। वैसे, आप 2018 की शुरुआत में इसे पेश किए जाने की उम्मीद कर सकते हैं। ओरियो के साथ कंपनी ऑक्सीजनओएस का लेटेस्ट वर्ज़न भी जारी करेगी।

बता दें कि एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट ज़्यादा तेज बूट टाइम, नोटिफिकशन डॉट और नए अवतार वाले गूगल नाउ के साथ आता है। मज़ेदार यह भी है कि वनप्लस 3 और वनप्लस 3टी को पहले ओपन बीटा में ओरियो बिल्ड मिल गया है। इन हैंडसेट को साल के अंत तक स्टेबल वर्ज़न दिए जाने का वादा किया गया था। बता दें कि कंपनी ने पहले ही जानकारी दे चुकी है कि यह इन स्मार्टफोन के लिए आखिरी अपडेट होगा।

वनप्लस 5टी की भारत में कीमत 32,999 रुपये से शुरू होगी। इस दाम में 6 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा। वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 37,999 रुपये में बेचा जाएगा। दोनों ही वेरिएंट सिर्फ मिडनाइट ब्लैक कलर में मिलेंगे। बता दें कि वनप्लस 5 को भी इसी कीमत में लॉन्च किया गया था।

सैमसंग गैलेक्सी जे5 प्राइम (2017), गैलेक्सी जे2 (2018) के स्पेसिफिकेशन लीक

हाल के दिनों में सैमसंग की कमाई बढ़ाने में मिडरेंज और एंट्री लेवल के स्मार्टफोन का अहम योगदान रहा है। ऐसा लगता है कि कंपनी भी अपना ध्यान इन प्राइस सेगमेंट पर ही केंद्रित कर रही है। दरअसल, सैमसंग के सैमसंग गैलेक्सी जे2 (2018) और सैमसंग गैलेक्सी जे5 प्राइम (2017) के स्मार्टफोन के बारे में जानकारी सामने आई है। दोनों ही नए सैमसंग स्मार्टफोन को बेंचमार्क साइट पर लिस्ट किया गया है। यह जानकारी जीएसएमअरिना ने दी।

Samsung Galaxy J2 Pro (2018) स्मार्टफोन को SM-J250F मॉडल नंबर के साथ गीकबेंच वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी जे5 प्राइम (2017) को मॉडल नंबर G571 के साथ जीएफएक्स बेंचमार्क साइट पर लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग से इन दोनों ही स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक हो गए हैं।. शुरुआत सैमसंग गैलेक्सी जे5 प्राइम (2017) के बारे में मिली जानकारी से करते हैं। GFX बेंचमार्क लिस्टिंग के मुताबिक, Samsung Galaxy J5 Prime (2017) में 4.8 इंच का डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन 1280x720 पिक्सल है। यह सैमसंग के अपने एक्सीनॉस 7570 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। फोन में एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा होने की बात तो सामने आई है लेकिन बैटरी के बारे में कोई ज़िक्र नहीं है।

लिस्टिंग के मुताबिक, सैमसंग के इस फोन में 12 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है। वहीं, फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि डिवाइस में ब्लूटूथ, जीपीएस और ब्लूटूथ के लिए सपोर्ट मौजूद है। इस फोन में एक्सेलेरोमीटर और जायरोस्कोप भी है।

गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक, Samsung Galaxy J2 Pro (2018) में 2 जीबी रैम और 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला स्नपैड्रैगन 430 प्रोसेसर है। हैंडसेट एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। इस फोन कंपनी की दक्षिण अफ्रीकी सपोर्ट वेबसाइट पर भी लिस्ट किया गया था। इससे फोन में डुअल सिम सपोर्ट होने के बारे में पता चला था। अब तक मिली हुई जानकारियां तो यही इशारा करती हैं कि सैमसंग गैलेक्सी जे2 प्रो (2018) बजट रेंज का फोन होगा।

Honor V10 स्मार्टफोन 28 नवंबर को होगा लॉन्च

हुवावे टर्मिनल के हॉनर ब्रांड मार्केट में नया वी10 फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। हॉनर ने अपने वीबो अकाउंट के ज़रिए एक टीज़र जारी किया जिसमें चीन में 28 नवंबर को नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की जानकारी दी है।

टीज़र इमेज से साफ है कि हॉनर वी10 में डुअल कैमरा सेटअप होगा। हुवावे मेट10 प्रो की तरह इस फोन का डुअल कैमरा सेटअप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ आएगा। ये भी पता चला है कि हॉनर का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.0 पर चलेगा। हैंडसेट की बैटरी 4000 एमएएच की होगी और यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।
खबर तो यह भी है कि हॉनर वी10 को चीन में लॉन्च करने के एक हफ्ते बाद हुवावे यूरोपीय मार्केट में नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। कंपनी 5 दिसंबर को लंदन में एक इवेंट आयोजित करने वाली है जहां पर नए हैंडसेट से पर्दा उठाया जाएगा।

जीएसएमअरिना की रिपोर्ट में कहा गया है कि हॉनर वी10 अक्टूबर में लॉन्च किए गए हुवावे मेट 10 प्रो का कमज़ोर वेरिएंट होगा। स्मार्टफोन में बेहद ही पतले बेज़ल वाले 6 इंच का डिस्प्ले और किरिन 970 चिपसेट के साथ 8 जीबी रैम होने की उम्मीद है। पिछले हिस्से पर 16 मेगापिक्सल के साथ 20 मेगापिक्सल का रियर होगा। फोन में इनहांस्ड पोर्ट्रेट मोड दिए जाने की उम्मीद है।

हाल ही में आई कुछ रिपोर्ट को सही माना जाए तो हॉनर वी10 की बिक्री चीन में 3,000 चीनी युआन (करीब 29,500 रुपये) में होगी।

Moto X4 लॉन्च इवेंट के अपडेट जानें

दो रियर कैमरे वाले मोटो एक्स4 को भारत में लॉन्च कर दिया गया। लॉन्च इवेंट के दौरान गैजेट्स 360 हिंदी ने आपको पल-पल का अपडेट दिया। मोटो एक्स4 स्मार्टफोन की सबसे अहम ख़ासियत है इसमें दिए गए दो रियर कैमरे। मोटोरोला के इस हैंडसेट की कीमत 20,999 रुपये से शुरू होती है और महंगा वेरिएंट 22,999 रुपये का है।

Moto X4 का लॉन्च इवेंट अपडेट 
1. लॉन्च इवेंट की शुरुआत में लेनोवो इंडिया के प्रमुख सुधिन मेहता कंपनी की रणनीति के बारे में बता रहे हैं।
2. मोटोरोला के नए प्रोडक्ट को पेश कर रहे हैं कंपनी के प्रोडक्ट मार्केटिंग के जिम थिडी।
3. मोटो एक्स4 हैंडसेट सुपर ब्लैक और स्टर्लिंग ब्लू रंग में उपलब्ध होगा।
4. Moto X4 के फ्रंट और रियर पैनल पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन है।
5. मोटो एक्स4 में फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का सेंसर है।
6. पिछले हिस्से पर दो रियर कैमरे मिलेंगे। एक सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और दूसरा 8 मेगापिक्सल का।
7. Motorola के इस फोन को मिला है आईपी68 सर्टिफिकेशन।
8. मोटो एक्स4 में है लेंडमार्क रिकग्निशन। यानी यह फोन जगहों की पहचान कर लेगा।
9. मोटो एक्स4 में है 2.2 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर।
10. मोटो एक्स4 में है 3000 एमएएच की बैटरी जो टर्बो चार्जिंग को करती है सपोर्ट।
11. मोटो एक्स4 के भारत में दो वेरिएंट होंगे। 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज  व 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज।
12. मोटो एक्स4 के 3 जीबी रैम के वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है। वहीं, 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है।
13. मोटो एक्स4 की बिक्री सोमवार मध्यरात्रि से शुरू होगी।

मोटो एक्स4 स्मार्टफोन की सबसे अहम ख़ासियत है इसमें दिए गए दो वॉयस आधारित वर्चुअल असिस्टेंट- गूगल असिस्टेंट और अमेज़न एलेक्सा। हालांकि, अभी भारत में एलेक्सा सपोर्ट नहीं मौज़ूद है। इस हैंडसेट में एक मेटल यूनिबॉडी डिज़ाइन है और होम बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक है।

मोटो एक्स4 एंड्ऱॉयड 7.1 नूगा पर चलता है। मोटो एक्स4 में 5.2 इंच आईपीएस एलसीडी (1080x1920 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन वाला स्क्रीन है। स्क्रीन की डेनसिटी 424 पीपीआई है। फोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट दिया गया है। ग्राफ़िक्स के लिए एड्रेनो 508 जीपीयू है। स्टोरोज को 2 टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन के डुअल कैमरा सेटअप में अपर्चर एफ/2.0, डुअल ऑटोफोकस, पीडीएएफ के साथ 12 मेगापिक्सल सेंसर और अपर्चर एफ/2.2 और 120 डिग्री वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो चैट करने के लिए अपर्चर एफ/2.0 व सेल्फ़ी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का सेंसर है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी है।
 

दो रियर कैमरे वाला Honor 7X अमेज़न इंडिया पर मिलेगा

हुवावे टर्मिनल के हॉनर ब्रांड ने अपना 7एक्स स्मार्टफोन चीन में अक्टूबर में लॉन्चकिया था। इसी महीने कंपनी ने जानकारी दी थी कि भारत में हॉनर 7एक्स को दिसंबर में अविश्वनीय कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। अब पुष्टि हो गई है कि हॉनर 7एक्स भारत में एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें कि कंपनी ने न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस के साथ बातचीत में कहा था कि Honor 7X को ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन स्टोर में उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि अभी इस बारे में कंपनी ने अभी यह साफ नहीं किया है कि फोन ऑनलाइन मिलेगा दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा।

अमेज़न इंडिया ने हॉनर 7एक्स के लिए एक अलग पेज बना दिया है। जहां पर स्मार्टफोन से जुड़ी हर अपडेट के लिए इच्छुक यूज़र रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। अमेज़न इंडिया पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले ग्राहकों के पास आकर्षक उपहार जीतने का मौका होगा। रजिस्ट्रेशन 27 दिसंबर तक कराए जा सकते हैं। विजेता की घोषणा 8 जनवरी को की जाएगी। अभी अमेज़न इंडिया या हॉनर की तरफ़ से लॉन्च की तारीख़ से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई है। उम्मीद है कि जल्द कंपनी इस बारे में कोई खुलासा करेगी।
याद दिला दें कि हॉनर 7एक्स की सबसे अहम खासियत इसका डिस्प्ले है। हुवावे ने फोन में एक 5.93 इंच फुलएचडी+ (1080x2160 पिक्सल) कर्व्ड डिस्प्ले दिया है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो और बेहद पतले बेज़ल के साथ आएगा। फोन यूनीबॉडी मेटल का बना है।

डुअल सिम सपोर्ट वाला हॉनर 7एक्स एंड्रॉयड 7.0 नूगा आधारित ईएमयूआई 5.1 पर चलता है। इसमें एक ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 659 प्रोसेसर है। इसमें 4 जीबी रैम और 3340 एमएएच बैटरी है। कंपनी ने फिंगरप्रिंट स्कैनर रियर पर दिया है। हॉनर 7एक्स में 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के रियर सेंसर हैं। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर है।

हॉनर 7एक्स को चीनी मार्केट में 32 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी के तीन स्टोरेज वेरिएंट उतारा गया था। तीनों वेरिएंट में स्टोरेज को 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट के साथ आता है। हॉनर 7एक्स में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1 और जीपीएस व ग्लोनास जैसे फ़ीचर दिए गए हैं।

Flipkart Billion Capture+ स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, इसमें हैं दो रियर कैमरे

Flipkart Billion Capture+ ?????????? ???? ??? ?????, ????? ??? ?? ???? ?????
देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपने ग्राहकों के लिए बिलियन कैप्चर+ स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने Flipkart Billion Capture+ स्मार्टफोन को 'मेड फॉर इंडिया' ब्रांडिंग के तहत लॉन्च किया है। बिलियन कैप्चर+ को भारत में ही डिज़ाइन किया गया  है और बनाया गया है। नए स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट के बिलियन ब्रांड के तहत बनाया गया है। फोन की ख़ासियत है दो रियर कैमरे, क्विक चार्जिंग और अनलिमिटेड क्लाउड स्टोरेज।

बिलियन कैप्चर+ की कीमत
बिलियन कैप्चर+ के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये है और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये है। दोनों वेरिएंट मिस्टिक ब्लैक और डेज़र्ट गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेंगे।
लॉन्च ऑफर के तहत, फ्लिपकार्ट अपने स्मार्टफोन पर नो कॉस्ट ईएमआई और बड़े बैंकों के डेबिट/क्रेडिट कार्ड के साथ छूट मिलेगी। कंपनी का कहना है कि फ्लिपकार्ट बिलियन कैप्चर+ स्मार्टफोन की बिक्री 15 नवंबर से शुरू होगी।

बिलियन कैप्चर+ में एक 5.5 इंच फुल एचडी  (1080x1920 पिक्सल्स) डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 401 पीपीआई है और यह 2.5डी ड्रैगनट्रैल ग्लास से लैस है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है। फोन को 3 जीबी व 4 जीबी रैम वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। इनबिल्ट स्टोरेज के लिए 32 जीबी व 64 जीबी के दो वेरिएंट मिलेंगे। स्टोरेज को 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन खरीदने पर कंपनी अनलिमिटेड
सिक्योर क्लाउड स्टोरेज दे रही है।
 
flipkart

कैमरे की बात करें तो फ्लिपकार्ट बिलियन कैप्चर+ में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 13 मेगापिक्सल (आरजीबी) और 13 मेगापिक्सल (मोनोक्रोम) सेंसर दिया गया है जो डुअल फ्लैश के साथ आता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।

फ्लिपकार्ट के बिलियन ब्रांड का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.2 नूगा पर चलेगा। कंपनी ने भविष्य में फोन को गारंटीड एंड्रॉयड ओरियो अपडेट मिलने का वादा किया है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3500 एमएएच की बैटरी है जो यूएसबी टाइप-सी चार्जर सपोर्ट करती है। क्विकचार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाली बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि 15 मिनट की चार्जिंग में सात घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी। कंपनी का कहना है कि फुल चार्ज होने पर बैटरी दो दिन तक चलेगी।