Xiaomi Redmi 5 Plus की तस्वीर आई सामने

Redmi information -https://youtu.be/oErVBA1rAkE शाओमी ने इसी साल अगस्त में शाओमी रेडमी नोट 5ए और अक्टूबर में नोट 5 स्मार्टफोन लॉन्च किया। अब कथित शाओमी रेडमी 5 प्लस की दो नई तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हुईं हैं। बता दें कि कंपनी की रेडमी सीरीज़ में बजट सेगमेंट के स्मार्टफोन लॉन्च किए जाते हैं और पिछले रेडमी फोन काफी लोकप्रिय हुए हैं। शाओमी रेडमी नोट 5 प्लस के बारे में भी लीक में पहले जानकारी सामने आ चुकी है।

शाओमीटुडे की ख़बर के मुताबिक, शाओमी की रेडमी सीरीज़ के पांचवी जेनरेशन के  रेडमी 5 प्लस स्मार्टफोन को 21 नवंबर को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसी के साथ रेडमी नोट 5ए और रेडमी 5ए भी लॉन्च किए जा सकते हैं। रेडमी 5 प्लस की बात करें तो तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें एक 5.99 इंच स्क्रीन होगा जो (1080×2160 पिक्सल्स) रिज़ॉल्यूशन के साथ आएगा। इस वेरिएंट को 3 व 4 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज, स्नैपड्रैगन 625 प्रोससर, 5 मेगापिक्सल फ्रंट व 12 मेगापिक्सल रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया जा सकता है। कीमत की बात करें तो उम्मीद की जा रही है कि रेडमी 5 प्लस की कीमत 999 चीनी युआन के आसपास होगी।
इससे पहले ख़बर आई थी कि शाओमी रेडमी 5 के 16 जीबी और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट होंगे। ये गोल्ड और ब्लैक रंग में उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं, रेडमी 5 प्लस वेरिएंट को 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध कराए जाने की खबर है। यह गोल्ड ब्लैक और ग्रे रंग में उपलब्ध होगा।
 
xiaomi redmi 5 plus xiaomi leak

एक अलग रिपोर्ट में कथित Xiaomi Redmi Note 5 का ज़िक्र है। दरअसल, इस हैंडसेट की एक तस्वीर सामने आई है। Slashleaks पर जारी की गई तस्वीर में 18:9 आस्पेक्ट रेशियो डिस्प्ले से लैस एक हैंडसेट नज़र आ रहा है। इस हैंडसेट में दो रियर कैमरे होने की बात कही गई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, शाओमी रेडमी नोट 5 में स्नैपड्रैगन 660 या मीडियाटेक हीलियो पी25 प्रोसेसर होने की उम्मीद है। पिछले हिस्से पर 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के रियर कैमरे दिए जाने की उम्मीद है। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी होने का दावा है।

बता दें कि ये सभी जानकारियां लीक व रिपोर्ट पर आधारित है और पाठकों को हमारी सलाह है कि कोई भी आधिकारिक जानकारी मिलने तक इन पर पूरी तरह भरोसा ना करें।

ज़ोलो ने लॉन्च किए तीन स्मार्टफोन, कीमत 4,999 रुपये से शुरू

????? ?? ????? ??? ??? ??????????, ???? 4,999 ????? ?? ????Xolo ब्रांड ने बुधवार को अपनी ईरा-सीरीज़ के तीन नए स्मार्टफोन ईरा 3एक्स, ईरा 2वी और ईरा 3 लॉन्च किए। नए Xolo Era 3XXolo Era 2V और Xolo Era 3 की बिक्री शनिवार से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। तीनों ही स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं।

घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने यह भी ऐलान किया कि तीनों ही स्मार्टफोन एक बार स्क्रीन रिप्लेसमेंट गारंटी के साथ आएंगे। गारंटी स्मार्टफोन खरीदने के दिन से एक साल तक की होगी। Xolo Era 3 की कीमत 4,999 रुपये है और यह स्लेट ब्लैक रंग में आएगा। Xolo Era 2V को जेट ब्लैक रंग में 6,499 रुपये में बेचा जाएगा। Xolo Era 3X का दाम 7,499 रुपये है और यह पाश ब्लैक रंग में उपलब्ध होगा। इन हैंडसेट के ज़रिए ज़ोलो सेल्फी के दीवानों को लुभाने की कोशिश कर रही है। ये फोन मून लाइट फ्लैश के साथ आते हैं। ईरा-सीरीज़ के तीनों नए स्मार्टफोन क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर के साथ आते हैं। क्लॉक स्पीड 1.25 गीगाहर्ट्ज़ है। डिवाइस 4जी के साथ वीओएलटीई सपोर्ट करते हैं। Xolo ने जानकारी दी है कि नए ईरा हैंडसेट डुअल सिम डिवाइस हैं और एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलेंगे।
 
xolo

शुरुआत Xolo Era 3X से करते हैं। इसमें 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन मौज़ूद है। इसमें 3 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। ईरा 3एक्स में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है। यह एफ/2.2 अपर्चर के साथ आता है। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। बैटरी 3000 एमएएच की है और यह फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।

Xolo Era 2V में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें 2 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। हैंडसेट के पिछले हिस्से पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा है और फ्रंट सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। रियर हिस्से पर एलईडी फ्लैश भी है। फिंगरप्रिंट सेंसर पिछले हिस्से पर है। हैंडसेट 4जी वीओएलटीई को सपोर्ट करता है और इसकी बैटरी 3000 एमएएच की है।

Xolo Era 3 में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें भी 2 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है और आप 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे। ईरा 3 में पिछले हिस्से पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा है और फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल का। बैटरी 2500 एमएएच की है।

ZTE Blade A3 लॉन्च, दो सेल्फी कैमरे वाले इस फोन में है 4000 एमएएच बैटरी

ZTE Blade A3 ?????, ?? ?????? ????? ???? ?? ??? ??? ?? 4000 ????? ?????
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ज़ेडटीई ने घरेलू मार्केट में नया स्मार्टफोन ज़ेडटीई ब्लेड ए3 लॉन्च किया है। ZTE Blade A3 चीन में 799 चीनी युआन (करीब 8,000 रुपये) में बिकेगा। ज़ेडटीई के इस हैंडसेट की अहम खासियत दो सेल्फी कैमरे हैं। इसके अलावा हैंडसेट 3 जीबी रैम और 4000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। ZTE Blade A3 को ग्लेसियर ब्लू और ब्लैक रंग में उपलब्ध कराया गया है। इसकी बिक्री 6 नवंबर से शुरू होगी। फिलहाल, इस हैंडसेट को भारत में उपलब्ध कराए जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

 ZTE Blade A3 में 5.5 इंच का एचडी (720 x 1280 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसमें 1.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737टी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। 3 जीबी रैम दिए गए हैं और इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी है जो डिवाइस के पिछले हिस्से पर मौज़ूद है। कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फ्रंट पैनल पर दो कैमरे मिलेंगे। एक सेंसर 5 मेगापिक्सल का है और दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है।

स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं। ब्लेड ए3 का डाइमेंशन 152.4×75.8×8.2 मिलीमीटर है और वज़न 164 ग्राम।

शाओमी मी नोटबुक प्रो लॉन्च, इसमें है 15.6 इंच डिस्प्ले

शाओमी ने सोमवार को अपने मी मिक्स 2 और मी नोट 3 के लॉन्च इवेंट में एक नया लैपटॉपल मी नोटबुक प्रो लॉन्च कर दिया। कंपनी, आठवीं जेनरेशन इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर को इस लैपटॉप की सबसे अहम ख़ासियत बता रही है। इसके साथ ही कंपनी लैपटॉप के 'symmetrical cooling design' (तापमान को नियंत्रित ऱखने वाला डिजाइन) को भी जोर-शोर से पेश कर रही है। 15.6 इंच डिस्प्ले वाला, शाओमी मी नोटबुक प्रो की तुलना लॉन्च के समय 15 इंच वाले मैकबुक प्रो 2017 से की गई। इसके अलावा विंडोज़ हैलो सपोर्ट वाले इस लैपटॉप की एक और ख़ासियत है इसके टचपैड में दिया गया एक फिंगरप्रिंट सेंसर।

शाओमी मी नोटबुक प्रो को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा-  6,999 चीनी युआन की कीमत में 16 जीबी रैम के साथ इंटेस कोर आई7, 6,399 चीनी युआन की कीमत में 8 जीबी रैम के साथ इंटेल कोर आई7 और 5,599 चीनी युआन की कीमत में 8 जीबी रैम के साथ इंटेल कोर आई5।जैसा कि हमने बताया कि, शाओमी मी नोटबुक प्रो में आठवीं जेनरेशन इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर है जो (Nvidia GeForce MX150) ग्राफिक्स कार्ड के साथ आता है। इसमें 16 जीबी का 2400 मेगाहर्ट्जज़ डीडीआर4 रैम है और 256 जीबी तक की पीसीआईई एसएसडी सपोर्ट करता है। 15.6 इंच डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है।
 
xiaomi

इस लैपटॉप में एक फुल-साइज़ बैकलिट कीबोर्ड है और कंपनी के मुताबिक, कीबोर्ड एरिया मैकबुक प्रो से 19 प्रतिशत ज़्यादा बड़ा है। इसके अलावा इस लैपटॉप में एक 3-इन-1 एसडी कार्ड स्लॉट, दो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एक 3.5 एमएम हेडफोन जैक, एक फुल साइज़ एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी टाइप-ए पोर्ट (यूएसबी 3.0 और यूएसबी 2.0) हैं। लैपटॉप में डुअल बैंड वाई-फाई 802.11 एसी है। लैपटॉप का वज़न 1.95 किलोग्राम है और डाइमेंशन 360.7x243.6x15.9 मिलीमीटर है।

हार्मन इनफिनिटी कस्टम-बिल्ट स्पीकर और डॉल्बी एटमॉस ऑडियो को भी कंपनी लैपटॉप का एक अहम फ़ीचर बता रही है। कंपनी का कहना है कि लैपटॉप में 60 वॉट हावर बैटरी है और इसका नया हल्का चार्जर लैपटॉप को 35 मिनट में ही 50 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है।

*Swipe Slate Pro में है 5000 एमएएच बैटरी, कीमत 8,500 रुपये से कम* 👉

*Swipe Slate Pro में है 5000 एमएएच बैटरी, कीमत 8,500 रुपये से कम*
👉http://hindi.newsdogshare.com/a/article/59f63b6c12313a04abcd498e/?from=597d645060d3a520384db4c1

*करंट अफेयर्स

🌍🌍 *करंट अफेयर्स 🌍🌍

🥀 *अतिलघूत्तरात्मक : दैनिक करेन्ट अफेयर्स*
▫शुक्रवार, अक्टूबर 27, 2017 ⬇⬇⬇
………………………………………………………………


 01. डीप लर्निंग प्लेटफार्म लांच करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने किसके साथ समझौता किया ??

उत्तर- अमेजन का |

02. हाल ही में गुजरात में किस नयी पालिसी की घोषणा हुई है ??

उत्तर- गारमेंट्स एंड्स अपेरल पालिसी -2017 |


03. केन्द्रीय वित्त मन्त्री अरुण जेटली ने काला धन विरोधी दिवस  कब मनाने की घोषणा की है ??

उत्तर- 8 नवम्बर |


04. हाल ही में किस देश के राजा की मृत्यु का शोक एक वर्ष तक मनाया गया ??

उत्तर- थाईलैंड |


05. हिमाचल प्रदेश में होने वाले चुनावों में विधानसभा सीटो की संख्या कितनी है ??

उत्तर- 68 |


06. ब्रिटेन में किस महिला को भारतीय मूल की सबसे प्रभावशाली महिला का ख़िताब मिला ??

उत्तर- गिना मिलर |


07. एस बी आई ने न्यूनतम शुल्क 5000 से घटाकर कितना कर दिया है ?
उत्तर- 3000 |

08. भारत के किस राज्य के मतदान में ईवीएम के साथ वीवीपीएटी मशीन का प्रयोग एक साथ  किया जायेगा ??

उत्तर- गुजरात में |


09. विश्व समुद्री दिवस-2017 मनाये जाने का मुख्य विषय क्या था ??

उत्तर- जहाजों ,बंदरगाहों तथा लोगो को जोड़ना |


10. हाल ही में किस देश ने अमेरिका पर युद्ध छेड़ने का आरोप लगाया ??

उत्तर- उत्तर कोरिया |


11. हाल ही में विश्व के किस देश में व्हाट्सएप पर  पाबंदी लगायी है ??

उत्तर- चीन |


12. भारत में  नियंत्रक एवं महालेखा परीछक में के रूप में किस पूर्व गृह सचिव ने शपथ  ग्रहण की है ??

उत्तर- राजीव महर्षि |


13. हाल ही में किस मुख्य आर्थिक सलाहकार को एक साल का विस्तार दिया गया ??

उत्तर- अरविंद सुब्रमण्यम |


14. हाल ही में मुख्मंत्री ग्रामीण सड़क मरम्मत योजना की शरुआत किस राज्य में हुई ??

उत्तर- हिमाचल प्रदेश |


15. असुरक्षित शहरो की सूची में सबसे पहला स्थान किसे प्राप्त हुआ है ??

उत्तर- कराची |


16. बॉक्सर ऑफ़ द इयर पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है ??

उत्तर- एंथनी जोशुआ |


17. भारत के गाँव- गाँव में इन्टरनेट पहुचाने की परियोजना के विस्तार हेतु वर्ष 2018 तक कितने  पब्लिक वाई-फाई  लगाये जाने की घोषणा हुई  ??

उत्तर- 7.5 लाख |


18. केंद्र सरकार ने सीआईपीएएएम की वेबसाइट का  शुभारम्भ किस तिथि को किया गया ??

उत्तर- 26 अक्टूबर 2017  |


19.  “भारतमाला” प्रोजेक्ट पर केंद्र सरकार द्वारा कुल कितनी राशि प्रदान की जाएगी ??

उत्तर- सात लाख करोड़ रूपए |


20. हाल ही में मुख्यमंत्री “सामूहिक विवाह योजना” की शुरुआत  किस राज्य से हुई ??

उत्तर- उत्तर प्रदेश |


21. भारत सरकार ने हाल ही में कितनी सैनिक छावनियो को अत्याधुनिक बनाने की अनुमति प्रदान की है ??

उत्तर- 2000 |


22. चीन के राष्ट्रपति के पांच साल के दूसरे कार्यकाल की मंजूरी किस पार्टी ने प्रदान की ??

उत्तर- सत्ता रूढ़ कम्म्युनिस्ट पार्टी |

23. हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने विद्यार्थियों से सम्बंधित किस महत्वपूर्ण योजना का शुभारम्भ किया ??

उत्तर- मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना |


24. विश्व में किस देश ने बिना पटरी के ट्रेन चलाने का पहला रिकॉर्ड बनाया है ?
उत्तर- चीन |

*_👨🏻‍🌾  अतुल कुमार_*
*_🏠जिला :-मथुरा, मध्यप्रदेश_*
*Www.samanyagyanedu.in*
☝☝☝☝☝☝☝☝
*सामान्य ज्ञान ग्रुप टीम की वेबसाइट पर क्लिक करके नोट्स , पीडीऍफ़ फाइल, ऑनलाइन क्विज प्रश्नोत्तरी प्राप्त करे-*
⚜⚜⚜⚜⚜⚜⚜⚜⚜⚜⚜
https://www.facebook.com/groups/261559677533407/
☝☝☝☝☝☝
*सामान्य ज्ञान ग्रुप & लेटेस्ट अपडेट फेसबुक ग्रुप लिंक*

🌍🌍 *सामान्य ज्ञान ग्रुप*🌍🌍 e de

समाचार

*_🌅🗞समाचार 🗞🌅_*

  29*अक्टूबर, 2017 रविवार_*
                🔰🔰🔰


*🇮🇳:: National News ::*

🔹Tourism minister visits Swiss couple at hospital

🔹CBSE invites applications for single girl child scholarships

🔹PM Modi to share his thoughts in Mann Ki Baat programme today

🔹India and US agree to address the issue of trade deficit by increasing and diversifying bilateral trade

*🌍:: International News ::*

🔹Indian woman among 31 killed as bus plunges into Nepal river

🔹Spain takes control of 'independent' Catalonia

🔹Syria rejects UNSC report blaming it for chemical attack

🔹US looking at working-level quadrilateral with India, Japan, Australia

*🇦🇶:: States News ::*

🔹Four dead in Bihar's Rohtas after consuming spurious liquor

🔹Agartala-Delhi Rajdhani Express flagged off

🔹Madras HC directes IRDA to enhance accident cover for victims

🔹Tamil Nadu CM Palanisamy orders release of water from various dams in state for irrigation purposes

*💰:: Business News ::*

🔹India levies anti-dumping duty on steel from EU, China, Korea

🔹Onion prices to ease on arrival of kharif crops

🔹ONGC plans to raise oil output by 4 MT by 2020

🔹Govt extends date to claim GST transition credit till Nov 30

*⚽:: Sports News ::*

🔹FIFA U-17 World Cup: Brazil beat Mali in third-place playoff

🔹K Srikanth enters finals of French Open

🔹36th edition of National Games to held next year from November 4-17

🔹ISSF World Cup: India's Sangram Dahiya, Amanpreet Singh win medals

🔮 *मुख्य समाचार:-*

🔸प्रधानमंत्री ने राजनीतिक दलों में आंतरिक लोकतंत्र पर बहस का आह्वान किया। श्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा-देश के भविष्‍य के लिए राजनीतिक दलों में सच्‍ची लोकतांत्रिक भावना की जरूरत

🔸राष्‍ट्रपति ने न्‍यायिक प्रक्रिया में तेजी लाने पर जोर दिया। उन्‍होंने कहा- न्‍याय में देरी से विशेषकर गरीबों को काफी परेशानी होती है

🔸छत्‍तीसगढ़ सरकार ने लोक निर्माण विभाग के मंत्री की वीडियो क्‍लिप से संबंधित मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला किया

🔸बिहार में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत। मुख्‍यमंत्री ने जांच के आदेश दिए

🔸नेपाल के धादिंग जिले में एक बस दुर्घटना में एक भारतीय सहित 31 लोगों की मृत्‍यु

🔸स्‍पेन ने कैटेलोनिया का नियंत्रण सीधे अपने हाथों में लिया। 21 दिसम्‍बर को चुनाव का आदेश दिया

*💢विविध खबरें*

♦वित्त मंत्री होता तो नोटबंदी लागू करने की बजाय दे देता इस्तीफा: चिदंबरम

♦गुजरात में व्यापारियों और किसानों से बातचीत के बाद 'घोषणापत्र' लाएगी कांग्रेस

♦राज ठाकरे की खिलाफत में उतरे फेरीवाले, MNS कार्यकर्ताओं को जमकर पीटा

♦पासवान ने लालू पर साधा निशाना, कहा- रैली करने से उनका अपराध कम नहीं होगा

♦लोकसभा में मोदी की जीत का आधा श्रेय राहुल गांधी को जाता है : राज ठाकरे

♦इटावा-फूलन देवी की राह पर दस्यु सुंदरी नीलम गुप्ता, निकाय चुनाव में आजमाएंगी किस्मत

♦अहमद पटेल की गिरफ्तारी के बाद भाजपा-कांग्रेस में छिड़ी 'सोशल वार

♦हौती विद्रोहियों ने सऊदी गठबंधन सेना का लड़ाकू विमान मार गिराया

♦उत्तर कोरिया को अमेरिका की चेतावनी, संभावित परमाणु हमले पर होगी बड़ी सैन्य कार्रवाई

♦उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में जीप और वैन में टक्कर, 2 विदेश नागरिकों समेत 4 घायल

♦वर्ष 2020 में UN वन्यजीव सम्मेलन की मेजबानी करेगा भारत

♦यूपी: डेंगू के 5 नए मामले सामने आए, स्वास्थ्य विभाग ने दिये दवाओं के छिड़काव के निर्देश

♦विवादास्पद परमाणु प्रोग्रामों के लिए चौतरफा घिरे उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया की नौका को वापस लौटाया

♦तीन बच्चों की सुप्रीम कोर्ट में याचिका : पूरे देश में लगाई जाए पटाखों पर रोक

♦संपर्क माध्यम के रूप में काम कर सकते हैं भारत-उत्तर कोरिया के संबंध : टिलरसन

♦अब महाराष्ट्र में उर्वरक पर सब्सिडी लेने के लिए भी आधार कार्ड जरूरी

♦छत्तीसगढ़ में 3 नक्सली गिरफ्तार, एक के सिर पर था 1 लाख रुपये का इनाम

♦भीम आर्मी के चंद्रशेखर रावण को हुआ टायफाइड, आईसीयू में एडमिट

♦झारखंड : गांव वालों की अनोखी पहल, आधार नहीं तो हमारा आधार नाम से शुरू किया अभियान

♦गुजरात चुनाव से पहले नया सियासी उबाल, सीएम रुपाणी ने कांग्रेस नेता अहमद पटेल पर लगाए गंभीर आरोप

♦कातालूनीया की संसद ने स्पेन से अलग होने के पक्ष में मतदान किया

♦पुणे पिच विवाद की जांच करेगी आईसीसी की एसीयू टीम

♦नोटबंदी, जीएसटी का हिमाचल चुनावों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, योगी आदित्यनाथ करेंगे प्रचार : जे पी नड्डा

♦कोई भी सरकार या अवतार केवल अपने बूते देश को बड़ा नहीं बना सकता : मोहन भागवत

♦नौसेना प्रमुख ने कमांडरों से युद्ध की तैयारी पर ध्यान बनाए रखने को कहा

♦हम उत्तर कोरिया के साथ युद्ध नहीं चाहते : जेम्स मैट्टिस

♦मुम्बई रेलवे की तर्ज पर बेंगलुरू के लिए उपनगरीय रेल नेटवर्क पर हो रहा है विचार : रेल मंत्री पीयूष गोयल

♦सुषमा ने महिला एवं बाल विकास मंत्री से तीन वर्षीय बच्ची शेरिन मैथ्यूज को गोद लेने की प्रक्रिया की जांच का आग्रह किया

♦सोशल मीडिया पर योगी की आपत्तिजनक तस्वीर डाली, 7 मुस्लिम युवक नामजद

♦केरल गिरफ्तार लोगों के आईएस से संबंध की पुष्टि

♦बीजेपी की उल्टी गिनती शुरू : आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव

GK TRICK महत्वपूर्ण TRICKLY प्रश्न & उत्तर:-

GK TRICK
महत्वपूर्ण TRICKLY प्रश्न & उत्तर:-


(1) हॉकी से सम्बंधित कप एवं ट्रॉफियाँ:- RD BARMAN


R:-रंगास्वामी कप
D:-ध्यानचंद ट्रॉफी
B:-बेगम रसूल बैहम कप
A:-आँगा खाँ कप
R:-राजा रणजीत सिंह ट्रॉफी
M:-मरुगप्पा कप
A:-अजलांशाह कप
N:-नेहरू ट्रॉफी
NOTE:-नेहरू कप(बॉस्केटबाल), नेहरूगोल्डन कप (फुटबॉल)


(2) क्रिकेट से सम्बंधित कप एवं ट्रॉफी;-
Trick:-दिवार के हीरो आईएना


दि:-देवधर ट्रॉफी/दिलीप ट्रॉफी
वार:-वर्ल्ड कप,विल्स कप
के:-कूचबिहार कप
हि:-हिरोकप
रो:-रोहिंटन ट्रॉफी
आ:-आई.सी.सी.चैंपियन ट्रॉफी
ई:-ईरानी ट्रॉफी
ए:-एशेज कप
ना:-नायडू ट्रॉफी


(3) कौन-कौन-सी देश की मुद्रा डॉलर हैं:-
Trick-सीता जी वन से कहाँ आए


सी:-सिंगापूर
ता:-ताइवान
जी:-जिम्बाबे
व:-वरमुडा
न:-न्यूजीलैंड
से:-सेंटलुइश्
क:-कनाडा
हाँ:-हांगकांग
आ:-ऑस्ट्रेलिया
ए:-अमेरिका


(4) रुपया कहाँ-2 की मुद्रा हैं:-
Trick:-भारत से मामा श्री ने पाई रुपया


भारत:-भारत
से:-शेशेल्स
मा:-मालदीव
मा:-मॉरीशस
श्री:-श्रीलंका
ने:-नेपाल
पा:-पाकिस्तान
ई:-इंडोनेशिया
.......रुपया...........


(5) क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सर्वाधिक बड़ा देश
Trick:-रुक चीन अब आ भारत


रु:-रूस
क:-कनाडा
चीन:-चीन
अ:-अमेरिका
ब:-ब्राजील
आ:-आस्ट्रेलिया
भारत:-भारत


(6) बंगाल की खाड़ी में गिरने वाली भारत की प्रमुख नदी:-
Trick:-ब्रह्मा की गोद में गंगा


ब्रह्मा:-ब्रह्मा
की:-कृष्णा,कावेरी
गोद:-गोदावरी
में:-महानदी
गंगा:-गंगा


(7) खंभात की खाड़ी में गिरने वाली नदी:-
Trick:-माशताना


म:-माहि
श:-सावरमति
ता:-ताप्ती
ना:-नर्मदा


(8) प्रशांत महासागर में गिरने वाली नदी
Trick:-HACY


H:-ह्वानगहो
A:-अमूर
C:-सिंक्यांग
Y:-यांग-टी-सिंक्यांग


(9) अदिश राशि कौन-कौन हैं:-
Trick:-उसका दाल msc से आता हैं:-


उ:-ऊर्जा
स:-समय
का:-कार्य
दा:-दाब
ल:-लम्बाई
m:-mass
s:-speed
c:-current
......से....(silent)
आ:-आयतन
ता:-ताप
.......हैं.......(silent)


(10) सदिश राशि हैं:-
Trick:-असं भवि वे बत्व


अ:-आवेग
सं:-संवेग
भा:-भार
वि:-विस्थापन
वे:-वेग
ब:-बल
त्व:-त्वरण


(11) G-8 के सदस्य देश:-
Trick:-जीजा कई बार फ्रांस आए


जी:-जर्मनी
जा:-जापान
क:-कनाडा
ई:-इटली
बा:-ब्रिटेन
र:-रूस
फ्रांस:-फ्रांस
आए:-आस्ट्रेलिया


(12) OPEC(ओपेक) के संस्थापक देश:-
Trick:-VISKI


V:-वेनेजुएला
I:-ईरान
S:-सऊदी अरब
K:-कुवैत
I:-इराक


(13) संयुक्त राष्ट्रसंघ के स्थायी सदस्य देश:-
Trick:-FRACE(फ्रेश)


F:-France
R:-Russia
A:-Ameri
C:-China
E:-England
GK TRICK


बाबरके द्वारा भारतमें प्रमुख घटनाक्रम
Trick : ” 26 में पानी पिया 27 में खाना खाया 28
में चल दिया 29 में घर गया30 में मर गया।”


1. 1526– पानीपत कापहला युद्ध — इब्राहिम
लोदी
2. 1527– खानवा कायुद्ध — राणा सांगा
3. 1528– चन्देरी कायुद्ध — मेदिनी राय
4. 1529– घाग्गराकायुद्ध — महमूद लोदी
5. 1530– बाबरकीमृत्य


महमूद गजनवीके समय के विद्वान
Trick : FUFA


1. F – फारूखी
2. U – उत्बी
3. F – फिरदौसी
4. A – अलबरूनी।
शाहजहां ने क्या- क्या बनबाया
-
Trick :- मत जा रेशमा दिवानी
-
म -----मयुर सिन्हासन
त------ ताजमहल
जा ---- जामा मस्जिद
रे ------ रेशमा बाग
श------ शाहजहां बाग
मा----- मोती मस्जिद
दिवानी--दिवाने आम, दिवाने खास

🐉🐉🐉🐉🐉🐉

अर्थशास्त्र के Top 50 सवाल
=====================
.
1. ‘वेल्थ ऑफ नेशंस’ पुस्तक के लेखक कौन हैं? – एडम
स्मिथ
2. भारत में सिंचाई का सबसे महत्वपूर्ण साधन क्या है? –
नहरें
3. देश में राष्ट्रीय न्यादर्श (N.S.S.) की स्थापना कब
हुई? – 1950 ई. में
4. भारत को अधिकतम किससे कर आय प्राप्त होती है? –
निगम कर से
5. किन देशों की मुद्रा प्रायः हार्ड करेन्सी होती है? –
विकसित देशों की

6. भारत में कोयले की सबसे मोटी पटल कहां पायी जाती है?
– सिंगरौली में
7. भारत का प्राचीनतम विशाल उद्योग कौनसा है? – सूती
वस्त्र उद्योग
8. भारतीय रेलवे कितने जोन में विस्थापित है? – 17
9. भारत में आर्थिक नियोजन कब प्रारम्भ हुए? – 1 अप्रैल,
1951 को
10. ज्ञान प्रकाश समिति का सम्बन्ध किससे था? – चीनी
घोटाला
11. अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार का प्रमुख प्रहरी कौन है? –
W.T.O.
12. ‘फ्री ट्रेड टुडे’ पुस्तक के लेखक कौन हैं? – जगदीश
भगवती
13. कृषि लागत एवं मूल्य आयोग कहाँ स्थित है? – नई
दिल्ली
14. हिन्दू वृद्धि दर किससे सम्बन्धित है? – राष्ट्रीय आय
से
15. वार्षिक वित्तीय विवरण (बजट) संसद के दोनों सदनों
के समक्ष किसके द्वारा पहुँचाया जाता है? – राष्ट्रपति
द्वारा
16. लगातार बढ़ती कीमतों की प्रक्रिया क्या होती है? –
मुद्रास्फीति
17. भारत में खाना पकाने के लिए विश्व की सबसे बड़ी और
वाष्प प्रणाली कहाँ स्थापित की गई है? – माण्ट आबू
18. मध्य प्रदेश में नेपानगर किसके लिए प्रसिद्ध है? –
अखबारी कागज
19. देश का सबसे गहरा बन्दरगाह कौनसा है?
– विशाखापत्तनम
20. विश्व में सेलफोन का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौनसा
है? – चीन
21. तृतीय पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या था? –
आत्म-पोषित विकास
22. रंगराजतन समिति का सम्बन्ध किस घटक से था? –
भुगतान सन्तुलन घाटा
23. कौन-सी वस्तु भारत में आयात की वस्तु नहीं है? – मूल
रसायन
24. ‘दास कैपिटल’ किसकी प्रसिद्ध पुस्तक है? – कार्ल
मार्क्स
25. भारत में हरित क्रांति के सूत्रधार कौन माने जाते हैं? –
एम. एस. स्वामीनाथन
26. भारत की राष्ट्रीय आय में सर्वाधिक योगदान किसका
है? – विनिर्माण क्षेत्र का
27. भारत सरकार के बजट के कुल घाटे में किस घाटे का
सबसे अधिक योगदान किसका है? – राजकोषीय घाटा
28. क्या अवमूल्यन के उद्देश्य की ओर संकेत करता है? –
निर्यात प्रोत्साहन
29. कोलार स्वर्ण खादान किस राज्य में है? – कर्नाटक
30. औद्योगिक क्रांति सर्वप्रथम किस देश में हुई? –
इंग्लैण्ड
31. भारतीय रेलवे का विश्व में कौन-सा स्थान है? –
द्वितीय
32. पंचवर्षीय योजना बनाने की जिम्मेदारी किसकी है? –
नीति आयोग की
33. सुन्दर राजन समिति का सम्बन्ध किससे है? –
पेट्रोलियम
34. एकाधिकारी किसके आधार पर मूल्य विभेदन का आश्रय
लेता है? – माँग लोच
35. बंद अर्थव्यवस्था से आप क्या समझते हैं? – आयात-
निर्यात बंद
36. राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना किसके द्वारा प्रायोजित है?
– G.I.C.
37. राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना किस वर्ष लागू की गई? –
1999-2000
38. किसी वस्तु के माँग-वक्र के अनुसार गतिशीलता, किसमें
आए परिवर्तन के कारण होती है? – उनके अपने मूल्य
39. यदि धन (मुद्रा) बहुत अधिक हो और माल अथवा वस्तु
बहुत कम हो तो वह स्थिति नीति होती है? – मुद्रास्फीति
40. भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब किया गया
था? – 1949 में
41. भारत में हीरे की खानें कहां हैं? – मध्य प्रदेश में
42. फिरोजाबाद किसके लिए प्रसिद्ध है? – काँच की चूड़ियाँ
43. ऑयल (O.I.L.) एक उपक्रम है वह किसमें संलग्न है? –
तेल अनुसंधान में
44. बेलाडीला से प्राप्त होने वाला लौह-अयस्क किस
बन्दरगाह से निर्यात किया जाता है? – विशाखापत्तनम
45. योजना आयोग द्वारा अब तक कितनी वार्षिक योजनाएँ
बनायी जा चुकी हैं? – 7
46. राष्ट्रीय विकास परिषद् का अध्यक्ष कौन होता है? –
प्रधानमंत्री
47. वान्चू समिति अप्रत्यक्ष कर से सम्बन्धित समिति है
या नहीं है? – नहीं
48. भारत में सर्वाधिक मूल्य के रत्न एवं आभूषणों का
निर्यात किस देश को होता है? – संयुक्त राज्य अमेरिका
49. कार और डीजल माँग के उदाहरण हैं? – संयुक्त माँग
50. कृषि में मूलतः किस प्रकार की बेरोजगारी की प्रधानता
देखने को मिलती है? – अदृश्य बेरोजगारी

🐉🐉🐉🐉🐉🐉
🌍🌍 *करंट अफेयर्स 🌍🌍

🥀 *अतिलघूत्तरात्मक : दैनिक करेन्ट अफेयर्स*
▫शुक्रवार, अक्टूबर 27, 2017 ⬇⬇⬇
………………………………………………………………


 01. डीप लर्निंग प्लेटफार्म लांच करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने किसके साथ समझौता किया ??

उत्तर- अमेजन का |

02. हाल ही में गुजरात में किस नयी पालिसी की घोषणा हुई है ??

उत्तर- गारमेंट्स एंड्स अपेरल पालिसी -2017 |


03. केन्द्रीय वित्त मन्त्री अरुण जेटली ने काला धन विरोधी दिवस  कब मनाने की घोषणा की है ??

उत्तर- 8 नवम्बर |


04. हाल ही में किस देश के राजा की मृत्यु का शोक एक वर्ष तक मनाया गया ??

उत्तर- थाईलैंड |


05. हिमाचल प्रदेश में होने वाले चुनावों में विधानसभा सीटो की संख्या कितनी है ??

उत्तर- 68 |


06. ब्रिटेन में किस महिला को भारतीय मूल की सबसे प्रभावशाली महिला का ख़िताब मिला ??

उत्तर- गिना मिलर |


07. एस बी आई ने न्यूनतम शुल्क 5000 से घटाकर कितना कर दिया है ?
उत्तर- 3000 |

08. भारत के किस राज्य के मतदान में ईवीएम के साथ वीवीपीएटी मशीन का प्रयोग एक साथ  किया जायेगा ??

उत्तर- गुजरात में |


09. विश्व समुद्री दिवस-2017 मनाये जाने का मुख्य विषय क्या था ??

उत्तर- जहाजों ,बंदरगाहों तथा लोगो को जोड़ना |


10. हाल ही में किस देश ने अमेरिका पर युद्ध छेड़ने का आरोप लगाया ??

उत्तर- उत्तर कोरिया |


11. हाल ही में विश्व के किस देश में व्हाट्सएप पर  पाबंदी लगायी है ??

उत्तर- चीन |


12. भारत में  नियंत्रक एवं महालेखा परीछक में के रूप में किस पूर्व गृह सचिव ने शपथ  ग्रहण की है ??

उत्तर- राजीव महर्षि |


13. हाल ही में किस मुख्य आर्थिक सलाहकार को एक साल का विस्तार दिया गया ??

उत्तर- अरविंद सुब्रमण्यम |


14. हाल ही में मुख्मंत्री ग्रामीण सड़क मरम्मत योजना की शरुआत किस राज्य में हुई ??

उत्तर- हिमाचल प्रदेश |


15. असुरक्षित शहरो की सूची में सबसे पहला स्थान किसे प्राप्त हुआ है ??

उत्तर- कराची |


16. बॉक्सर ऑफ़ द इयर पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है ??

उत्तर- एंथनी जोशुआ |


17. भारत के गाँव- गाँव में इन्टरनेट पहुचाने की परियोजना के विस्तार हेतु वर्ष 2018 तक कितने  पब्लिक वाई-फाई  लगाये जाने की घोषणा हुई  ??

उत्तर- 7.5 लाख |


18. केंद्र सरकार ने सीआईपीएएएम की वेबसाइट का  शुभारम्भ किस तिथि को किया गया ??

उत्तर- 26 अक्टूबर 2017  |


19.  “भारतमाला” प्रोजेक्ट पर केंद्र सरकार द्वारा कुल कितनी राशि प्रदान की जाएगी ??

उत्तर- सात लाख करोड़ रूपए |


20. हाल ही में मुख्यमंत्री “सामूहिक विवाह योजना” की शुरुआत  किस राज्य से हुई ??

उत्तर- उत्तर प्रदेश |


21. भारत सरकार ने हाल ही में कितनी सैनिक छावनियो को अत्याधुनिक बनाने की अनुमति प्रदान की है ??

उत्तर- 2000 |


22. चीन के राष्ट्रपति के पांच साल के दूसरे कार्यकाल की मंजूरी किस पार्टी ने प्रदान की ??

उत्तर- सत्ता रूढ़ कम्म्युनिस्ट पार्टी |

23. हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने विद्यार्थियों से सम्बंधित किस महत्वपूर्ण योजना का शुभारम्भ किया ??

उत्तर- मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना |


24. विश्व में किस देश ने बिना पटरी के ट्रेन चलाने का पहला रिकॉर्ड बनाया है ?
उत्तर- चीन।

🌍🌍 *सामान्य ज्ञान *🌍🌍

Swipe Slate Pro में है 5000 एमएएच बैटरी, कीमत 8,500 रुपये से कम

स्वाइप ने अपना नया 4जी टैबलेट स्लेट प्रो लॉन्च कर दिया है। स्वाइप स्लेट प्रो की कीमत 8,499 रुपये है और यह टैबलेट एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। स्वाइप स्लेट प्रो टैबलेट शैंपेन गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

स्वाइप स्लेट प्रो में 10.1 इंच (800X1280 पिक्सल्स) एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। स्क्रीन डेनसिटी 160 पीपीआई है। टैबलेट में 1.1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर है। स्वाइप स्लेट प्रो में 2 जीबी रैम है। टैबलेट में इंटरनल स्टोरेज 16 जीबी है। स्टोरेज को 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जाना संभव है।यह टैबलेट एंड्रॉयड 6.1 मार्शमैलो पर चलता है। स्वाइप स्लेट प्रो को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है। यह टैबलेट डुअल सिम कार्ड सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए इस टैबलेट में एलईडी फ्लैश के साथ एक 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। स्वाइप स्लेट प्रो में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए एक 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए स्वाइप स्लेट प्रो में 4जी के अलावा, 3जी, 2जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी, एक्सेलेरोमीटर और प्रॉक्सिमिटिी सेंसर दिए गए हैं।
https://www.youtube.com/channel/UC9wo89zXoxi7xs53WDIVOSA

Vodafone का नया ऑफर, अनलिमिटेड कॉल के साथ 84 जीबी डेटा 496 रुपये में


Vodafone का नया ऑफर, अनलिमिटेड कॉल के साथ 84 जीबी डेटा 496 रुपये में
सभी टेलीकॉम कंपनियां लगातार अपने ग्राहकों के लिए नए ऑफर लॉन्च कर रही हैं। गुरुवार को अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 69 रुपये वाले सुपरवीक पैक को लॉन्च करने के बाद वोडाफोन इंडिया ने एक बार फिर नया ऑफर लॉन्च कर दिया है। वोडाफोन ने दिल्ली और एनसीआर सर्किल के प्रीपेड ग्राहकों के लिए दो नए ऑफर पेश किए हैं। कंपनी का कहना है कि इन दोनों नए ऑफर को ग्राहकों को सस्ते वॉयस कॉल और मोबाइल इंटरनेट मुहैया कराने के इरादे से पेश किया गया है।

दिल्ली-एनसीआर सर्किल में वोडाफोन प्रीपेड नंबर खरीदने वाले नए ग्राहकों के लिए पहला रीचार्ज 496 रुपये का है। इस पैक की वैधता 84 दिनों की है। इस ऑफर के तहत पहली बार रीचार्ज कराने पर ग्राहकों को मुफ्त लोकल और एसटीडी कॉल और 1 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलेगा। इसके अलावा मुफ्त रोमिंग (आउटगोइंग और इनकमिंग) का ऑफर भी है। इस पैक को ख़ासतौर पर ज़्यादा इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले और अधिकतर यात्रा करने वाले ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। बात करें 177 रुपये वाले दूसरे पैक की तो इसकी वैधता 28 दिन है। यह ऑफर भी वोडाफोन के नए ग्राहकों के लिए है। इस ऑफर के तहत अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा है। वहीं, 1 जीबी डेटा भी मिलेगा। बताया गया है कि अपना मोबाइल नंबर वोडाफोन नेटवर्क पर पोर्ट कराने वाले ग्राहकों के लिए पहली बार रीचार्ज कराने के लिए ये ऑफर उपलब्ध होंगे।

नए ऑफर के बारे में बात करते हुए वोडाफोन इंडिया के दिल्ली-एनसीआर के बिज़नेस हेड आलोक वर्मा ने कहा, ''वोडाफोन का लक्ष्य ग्राहकों को बेहतर नेटवर्क, सेवा और अनुभव देने का है। दिल्ली-एनसीआर में ग्राहकों के लिए नई वर्ल्ड क्लास वोडाफोन सुविधाओं का विस्तार कर हमें खुशी हो रही है। वोडाफोन सुपरनेट पर स्विच करने की चाहत रखने वाले ग्राहकों को 177 रुपये और 496 रुपये के साथ पहली बार रीचार्ज कराने पर आकर्षक ऑफर मिलेंगे।''

वोडाफोन सुपरवीक प्लान के तहत, ग्राहकों को 69 रुपये की कीमत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल व एसटीडी कॉल की सुविधा मिलती है। इसके अलावा 500 एमबी डेटा भी इस्तेमाल करने के लिए मिलेगा। जैसा कि नाम से ज़ाहिर है इस प्लान की वैधता एक सप्ताह यानी सात दिन होती है। कंपनी का कहना है कि ग्राहकों के पास हर हफ्ते अनलिमिटेड सुपरवीक प्लान खरीदने का विकल्प मिलेगा। सुपरवीक प्लान सभी रिटेल आउटलेट, यूएसएसडी, वेबसाइट और माय वोडाफोन ऐप के जरिए रीचार्ज कराने के लिए उपलब्ध है।
मोबाइल नंबर को आधार से जोड़ने के 3 नए तरीकों का ऐलान
केंद्रीय संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने बुधवार को कहा कि सरकार ने 12 अंकों की आधार संख्या को मोबाइल के व्यक्तिगत नंबर से जोड़ने के लिए वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) समेत तीन नए तरीके पेश किए हैं। इसके माध्यम से आधार को अपने व्यक्तिगत नंबर से जोड़ने की प्रक्रिया आसान होगी। दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने तीन नए नियमों को शुरू किया है। वन टाइम पासवर्ड, ऐप आधारित और इंटरेक्टिव वॉयस रिस्पांस (आईवीआर)। इन तीनों सुविधा के जरिए अपने आधार नंबर को मोबाइल नंबर के साथ जोड़ा सकता है।

इसके साथ अब ग्राहक दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के स्टोरों पर गए बिना अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर को आधार से जोड़ सकते हैं। डीओटी ने बयान में कहा, "वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग और गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगों की आसानी के लिए दूरसंचार विभाग ने उपभोक्ताओं के दरवाजे पर पुन: सत्यापन के लिए भी सिफारिश की है।"

केंद्र ने बुधवार को सर्वोच्च न्यायालय से कहा कि आधार योजना को विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए 31 मार्च, 2018 तक का समय दिया जाए। नए दिशानिर्देशों के मुताबिक, दूरसंचार ऑपरेटरों को ऐसी सेवा का अनुरोध करने वाले लोगों के लिए एक ऑनलाइन तंत्र उपलब्ध कराया जाना चाहिए और इसकी उपलब्धता समय-सीमा पर आधारित हो, जिसे समय के मुताबिक पूरा किया जाए।

उन्होंने कहा, "आधार संख्या प्रणाली देश के सभी निवासियों को महत्वपूर्ण सरकारी सेवाओं तक पहुंच और समय-समय पर उनकी महत्वपूर्ण जानकारी की अनुमति देने के लिए बनाई गई थी।" मंत्री ने कहा कि देश में मोबाइल की पहुंच तेजी से बढ़ रही है और इसके जरिए ग्राहकों को मोबाइल नंबर के साथ आधार संख्या को जोड़ने में आसानी होगी। सिन्हा ने कहा, "यह सुविधा में सुधार करने और उपभोक्ताओं द्वारा सरकारी सूचनाओं और सेवाओं तक पहुंच बनाने के लिए समय और ऊर्जा को बचाने के लिए सरकार का एक प्रयास है।"

सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) के एक प्रतिनिधि ने कहा, "दूरसंचार विभाग के नवीनतम स्पष्टीकरण के मद्देनजर हम उद्योगों से गठबंधन कर रहे हैं, और ग्राहकों को इस समय इसकी जरूरत है। जबकि, निर्देशों को लागू करने में थोड़ा समय लगेगा। हम सरकार के साथ काम कर रहे हैं, ताकि ग्राहकों को अपने मोबाइल नंबर से आधार को जोड़ने की सुविधा को बेहतर और आसान किया जा सके।"

प्रतिनिधि ने कहा, "हम सभी आवश्यक प्रक्रियाओं को कार्यान्वित कर रहे हैं, ताकि ओटीपी, एप आधारित और आईवीआरएस सुविधा सहित निर्धारित अतिरिक्त विधियों का उपयोग किया जा सके। हम उम्मीद करते हैं कि व्यक्तिगत मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए ई-केवाईसी मानदंडों का पालन करने के लिए इसे प्रयोग करना तेज और आसान हो जाएगा।"

दूरसंचार विभाग ने अगस्त माह में एक परिपत्र में आधार के लिए आईरिस या फिंगरप्रिंट आधारित प्रमाणीकरण प्रदान करने के लिए दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को निर्देश दिए थे। नए नियमों में यह बताया गया था कि दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को इस उद्देश्य के लिए आईरिस जानकारों को एक उचित भौगोलिक क्षेत्र में तैनात करना होगा।
सैन फ्रांसिसको। कुछ महीने पहले बाजार में आई इसेंसल फोन ने कीमतों में 200 डॉलर की स्थायी कटौती की है। कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, "हम आपके लिए हमारे उत्पादों और हमारे ब्रांड का अनुभव लेना और आसान बनाना चाहते हैं, इसलिए आज से इसेंसल फोन इसेंसल डॉट कॉम पर 499 डॉलर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।"
ब्लॉग पोस्ट में कहा गया, "हमारे उन शुरुआती समर्थकों को शुक्रिया, जिन्होंने इसेंसल फोन की पहले ही खरीदारी कर ली है। हम उन्हें 200 डॉलर का फ्रेंड एंड फैमिली कोड दे रहे हैं, जो वे हमारी वेबसाइट पर इसेंसल 360 कैमरा या अन्य इसेंसल फोन खरीदने में इस्तेमाल कर सकते हैं।"
टेकक्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक इसेंसल फोन की बिक्री कुछ महीने पहले शुरू हुई थी। कंपनी का कहना है कि ऐसे बाजार में जहां एप्पल और सैमसंग पहले ही जगह घेरे हुए मौजूद हों, वहां लोगों द्वारा एक दूसरे से की जाने वाली प्रशंसा और कथित मूल्य के बूते ही कोई स्टार्टअप कंपनी टिक सकती है।
इंसेसल फोन मई में लांच हुआ था और कंपनी ने इसे जून में रिलीज करने का वादा किया था। हालांकि इसकी शिपिंग में देरी होती रही और बहुत बाद में कंपनी के वेबसाइट और खुदरा भागीदारों के माध्यम से बाजार में पहुंची।
इस फोन में एज-टू-एज डिस्प्ले, एक मॉड्यूलर प्रणाली जिससे 460 डिग्री कैमरा जोड़ा जा सकता है, 5.7 इंच का एलटीपीएस डिस्प्ले 19:10 के एस्पेक्ट रेशियो के साथ है।
इसमें दो 13 मेगापिक्सल के सेंसर्स के साथ ड्यूअल प्राइमरी कैमरा, 2.45 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट एड्रेनो 540 जीपीयू के साथ है। इस फोन में 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी है जिसे बढ़ाया नहीं जा सकता।
संभावना है कि इस बार कंपनी सेल्फी-सेंट्रिक स्मार्टफोन पेश करने वाली है जिसके लिए कंपनी ने #YourBestSelfie का प्रयोग ट्वीट में किया है।

शाओमी 2 नवंबर को भारत में पेश करेगी एक नई स्मार्टफोन सीरीज
शाओमी फैन्स के लिए खुशखबरी है कि उनकी पसंदीदा कंपनी जल्दी ही एक नई स्मार्टफोन सीरीज भारत में पेश करने वाली है। इसके लिए कंपनी ने मीडिया इनवाइट्स भी भेजने शुरू कर दिए हैं जिसके अनुसार इसके लिए कंपनी ने 2 नवंबर को एक लॉन्च इवेंट, नई दिल्ली में आयोजित किया है जो सुबह 11.30 बजे से शुरू होगा।
हालांकि इस इनवाइट में जानकारी नहीं दी गई है कि कंपनी किस सीरीज के तहत कौनसा स्मार्टफोन पेश करने जा रही है। मगर हाल ही में कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की है जिससे भी इस लॉन्च इवेंट का पता चलता है। वहीं इसके साथ ही ट्वीट में लिखा गया है कि  इस तस्वीर पर एक फास्ट चार्जिंग का आइकन बना है जिसका मतलब है कि ये नया स्मार्टफोन क्विक चार्जिंग सपोर्ट के साथ हो सकता है। यही आइकन इनवाइट पर भी देखने को मिलता है।


वहीं बात करें इसके ट्वीट की तो लगता है कि इस बार कंपनी सेल्फी-सेंट्रिक स्मार्टफोन पेश करने वाली है जिसके लिए कंपनी ने #YourBestSelfie का प्रयोग ट्वीट में किया है। जानकारी के लिए बता दें कि कुछ ऐसी ही बात कंपनी ने शाओमी Mi A1 के एंड्रॉयड वन एडिशन को भारत में लॉन्च करने के समय कही थी।
शाओमी ने हाल ही में भारत मेंMi मिक्स 2 स्मार्टफोन35,999 रूपए की कीमत के साथ लॉन्च किया है। बता दें कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन को चीन में 3 वेरिएंट्स के साथ पेश किया था। मगर भारत में शाओमी ने इसका 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता वाला वेरिएंट ही पेश किया है।
गैजेट डेस्क। श्याओमी ने इंडियन मार्केट पर कब्जा कर लिया है। टेक्नोलॉजी मार्केट रिसर्च कंपनी counterpoint 2017 के थर्ड क्वॉर्टर की रिपोर्ट के अनुसार श्याओमी 2017 के क्वॉर्टर में साल दर साल देश का सबसे तेजी से बढ़ने वाला स्मार्टफोन ब्रांड बन गई है और इसका स्मार्टफोन Redmi Note 4 लगातार तीसरे क्वॉर्टर में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन बन गया है। यह फोन पिछले तीन महीनों में सबसे ज्यादा खरीदा गया है। यह फोन दो वेरिएंट में उपलब्ध है। 3GB/32GB रैम वेरिएंट की कीमत 9999 रुपए वहीं 4GB/64GB रैम वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है।

काउंटरप्वाइंट रिसर्च के एसोसिएट निदेशक (मोबाइल डिवाइस और इकोसिस्टम) तरुण पाठक ने बताया, 2016 से मिड रेंज (करीब 10,000 रुपए) के बाजार ने रफ्तार पकड़ना शुरू किया। श्याओमी अपने Redmi Note 4 के साथ सही समय पर भारतीय बाजार में पहुंची और समय गंवाए बिना बाजार का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल बन गया। काउंटरप्वाइंट की रिपोेर्ट के अनुसार सैमसंग लगातार भारतीय स्मार्टफोन बाजार में शीर्ष पर है और उसकी बाजार में हिस्सेदारी 22.8 फीसदी है।
मोटोरोला ने लॉन्च किया ऐसा स्मार्टफोन जिसके बेहतरीन फीचर्स जानकर हो जायेगे हैरान

 बहुत से स्मार्टफोन दिन भर दिन तेज़ी बदलाव लेकर आ रहे है। मोटोरोला ने हाल ही में भारत में Moto G5 और Moto G5 Plus लॉन्च किया है। इसके बाद Moto E4 की लीक्ड रिपोर्ट भी सामने आईं। लेकिन अब कंपनी एक और बजट स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका नाम Moto C होगा और इसकी तस्वीरें भी सामने आ गई हैं।
मोटोरोला ने चाइना में नया Moto Z 2018 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में खास बात यह है की इसको मोटो ज़ी2 फ़ोर्स बताया जा रहा है, कहा जा रहा है की यह स्मार्टफोन मोटो ज़ी2 फ़ोर्स ही है जिसे दूसरे नाम से लॉन्च किया गया है।
फोन के डिज़ाइन के बारे में बात करें तो यह स्मार्टफोन इंटरनेशनल वैरिएंट से काफी मिलता जुलता है। इसमें वही ब्रश्ड मेटल बेक डिज़ाइन दिया गया है। इसके चारों ओर ऐन्टेना लाइन दी गई है, फोन में रिडिजाइन की हुई मोटो मॉड कनेक्टर पिंस भी हैं।
मोटोरोला मोटो ज़ी 2018 स्मार्टफोन में 5.5 इंच का AMOLED शैटरशील्ड 2k डिस्प्ले
स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर
रैम 6जीबी ,128जीबी यूएफएस स्टोरेज
मैमोरी को 2टीबी तक
1 मोटोरोला के नए स्मार्टफोन में डूअल रियर कैमरा सेटअप है, इसमें सोनी IMX386 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा मोनोक्रोम RGB फॉर्मेट में दिया गया है. इस फोन में 5मेगापिक्सल ओमनीविज़न 5695 सेल्फी कैमरा दिया है।
2 इस स्मार्टफोन में 2730mAh का बैटरी दी गई है, इसमें टर्बोपॉवर के साथ 3490mAh मोटो मॉड भी दिया गया है. यह स्मार्टफोन एंड्रायड 7.1.1 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कंपनी ने इस फोन की कीमत 9,999 युआन रखी है, यह फोन केवल ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा।
नोकिया ने वापसी के बाद अब तक कुल चार एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. पांचवा जल्द लॉन्च होने वाला है. लेकिन इससे पहले नोकिया का बजट स्मार्टफोन Nokia 2 की जानकारी सामने आ रही है. अमेरिकी रिटेलर की वेबसाइट पर इसे लिस्ट किया गया है. यहां इसकी तस्वीर भी है और इसकी कीमत सिर्फ 99 डॉलर (लगभग 6,451 रुपये) लिखी गई.  यहां दो कलर ऑप्शन भी दिए गए- ब्लैक और व्हाइट.
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन को हाल ही में रूस में सर्टिफिकेशन मिला है और अगले महीने इसका आधिकारिक ऐलान हो सकता हैं. गौरतलब है कि फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल के पास नोकिया के स्मार्टफोन्स बनाने का लाइसेंस है और कंपनी एक बार फिर से पुराने नोकिया को एक बार फिर से वापस लाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है.
फिलहाल इस स्मार्टफोन की ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आई है , लेकिन दर्ज डीटेल के मुताबिक इसमें 4,000 mAh की पावरफुल बैटरी लगी है. इसके अलावा खबर ये है कि इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 210 या 212 चिपसेट दिया जा सकता है. रिटेलर की वेबसाइट पर इसका प्रोडक्ट नंबर TA-1035 दिया गया. इसमें डुअल सिम सपोर्ट है.
तस्वीर और कुछ दर्ज जानकारियों को देखें तो कह सकते हैं कि इसमें 5 इंच की डिस्प्ले दिया जा सकता है और इसकी इंटरनल मेमोरी 8GB या 16GB की हो सकती है. हालांकि इसमें माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट दिया जाएगा. फिलहाल कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा है. अगर यह भारत में लॉन्च होता है शाओमी को थोड़ी मुश्किल जरूर होगी, क्योंकि इस सेग्मेंट के स्मार्टफोन के मामले में शाओमी काफी आगे है.
भारत में नोकिया के सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए गए हैं और जल्द ही Nokia 7 भी लॉन्च किया जा सकता है. कंपनी ने इन्वाइट भेजने शुरू किए हैं और 31 अक्टूबर को कंपनी बड़ा ऐलान कर सकती है.      Please subscribe mai youtube channel TecHnical soni ji https://www.youtube.com/channel/UC9wo89zXoxi7xs53WDIVOSA
 आने वाले 31 अक्टूबर को कंपनी Nokia 7 को भारत में लॉन्च कर सकती है.  बता दें कि इसके लिए एचएमडी ग्लोबल ने मीडिया इनवाइट भेजना शुरू कर दिया है. हालांकि, इसमें इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है. बता दें कि हाल ही में एचएमडी ग्लोबल ने चीन में Nokia 7 स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन के बेस वैरियंट की कीमत 2,499 युवान (करीब 24,600 रुपए) है. जबकि टॉप वैरिएंट की कीमत 2,699 युवान (करीब 26,500 रुपए) रखी गई है.यह स्मार्टफोन चीन में 24 अक्टूबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा. अगर Nokia 7 के फीचर्स की बात करें तो इसमें  5.2-इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है. इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्ट किया गया है.